नई दिल्ली: बिहार समेत देश के कई हिस्सों में आज यानी शुक्रवार को भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की मुखालफत जारी है. आज सुबह-सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेनों में आग लगा दी. बक्सर और नालंदा में ट्रैक जाम किया गया है. आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है. प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसके उत्तर प्रदेश के बलिया से खबर आ रही है कि वहां रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बलिया जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पीछे खदेड़ दिया है. इस बीच, बिहार में प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों पर किए गए हमलों के कारण चंदौली के दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक कुछ रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है जबकि कुछ ट्रेनों में देरी हुई है.



ये भी पढ़ें: जुमा के चलते देश के कई हिस्सों में सख्त सिक्योरिटी, जानिए हस्सास इलाकों के हालात



गुरुवार को भी हुआ था उबाल
इससे पहले गुरुवार को भी अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में युवाओं का उबाल देखने को मिला था. कई जगह शदीद तौर पर आगजनी हुई थी, रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था. गुरुवार को यूपी के करीब 11 जिलों में विरोध-प्रदर्शन हुए. आगरा और अलीगढ़ से युवाओं के बसों में तोड़ फोड़ की खबरें आई थीं. वहां लाहात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्च का सहारा लेना पड़ा था.


ये भी पढ़ें: हिंदू मां ने मुस्लिम बेटी की मुसलमान लड़के और इस्लामिक रीती रिवाज से की शादी; Video


सरकार ने किया बड़ा फैसला
वहीं देश के कई हिस्सों में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने  अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए अपर एज लिमिट 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने का फैसला किया है. लेकिन ये छूट सिर्फ यह छूट केवल इसी साल के लिए लागू होगी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो साल में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है. इससे पहले अग्निवीर बनने के लिए पहले निर्धारित आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल थी.


Zee Salaam Live TV: