असम से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि यह है असली हिंदुस्तान. असम के एक गांव में एक हिंदू महिला ने अपनी मुस्लिम बेटी की इस्लामिक रीती रिवाज से शादी की है.
Trending Photos
नई दिल्ली/शरीफ उद्दीन: एक तरफ जहां कुछ लोग हिंदू मुसलमान को लेकर सियासत करते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हमेशा हिंदुस्तान की गंगा जमनी तहजीब की मिसाल बनकर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मामला आसम के मंगलदोई के हीरा पारा गांव से सामने आया है. यहां एक ऐसी शादी हुई है जो सभी के लिए हिंदु-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल बनी हुई है.
दरअसल असम के इस गांव में एक हिंदू मां ने मुस्लिम बेटी की शादी की. इस लड़की की शादी मुस्लिम रीती रिवाज के साथ की गई. जिस लड़के के साथ शादी हुई वह एक मुस्लिम शख्स है. शादी के बाद जब विदाई का वक्त आया तो लड़की की मां ने पूरे घर की सामग्री गहने दे कर लड़की की विदाई हिंदू रिवाज से की.
आपको बता दें लड़की का नाम जरी फूल बेगम है. जरीफुल एक अनाथ बच्ची थी जिसे अनीता ने गोद ले लिया और बचपन से ही पाल पोस कर बड़ा किया. जब लड़की बड़ी हुई तो उसकी शादी एक मुस्लिम शख्स के साथ की गई. इस तरह की खबरे दर्शाती हैं कि भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म प्यार और मोहब्बत से रहते हैं और यही मोहब्बत इस देश को मुकम्मल करती है.
देखें वीडियो