AIIMS Fire: दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास एंडोस्कोपी रूम में आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. आग तकरीबन 11:45 पर लगी थी. जिसके बाद मरीजों को दूसरे वार्ड में ले जाया गया. इस घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल पेशेंट्स को दूसरे फ्लोर पर शिफ्ट किया गया है.


दूसरी बार लगी आग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एम्स में आग लगने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले 2021 में अस्पताल में आग लगी थी. ये घटना रात 10 बजे गेट नंबर 2 के पास हुई थी. आग काफी भयानक थी, जिसे बुझाने काम 26 से दमकल ज्यादा गाड़ियों ने किया था. डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. इस आग में कोविड के सैंपल राख हो गए थे.



इस घटना को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कितना नुकसान हुआ है इसकी भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.