AIMIM in UP election: रूझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं सपा दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभर रही है. इसी दौरान एक आंकड़ा आपको चौंका देगा. वह आंकड़ा है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के हवाले से. दरअसल लोगों बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ओवैसी उत्तर प्रदेश में कुछ भी खास कर दिखाने में नाकाम साबित हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन पार्टी को अभी तक किसी भी सीट पर जीत मिलती हुई नहीं नज़र आ रही है. 


वहीं AIMIM ने सिर्फ 0.41% फीसदी वोट हासिल किए हैं, जो बहुत ही कम है और पार्टी को पिछले चुनाव की तरफ इस चुनाव में भी बुरी शिकश्त का सामना करना पड़ा है.


भाजपा को मिली जीत पर एआईएमआईएम (AIMIM ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी आई है. प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि  उत्तर प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को सत्ता देने का फैसला किया है और वे उनके फैसले का सम्मान करते हैं. हैदराबाद में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, ओवैसी ने कहा कि "यूपी की जनता ने बीजेपी को सत्ता देने का फैसला किया है. मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने हमें वोट दिया. हमारे प्रयास काफी थे. लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए. हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे."


Zee Salaam Live TV: