Air India cabin crew arrested: एयर इंडिया के केबिन क्रू को सोने की स्मगलिंग करते हुए पकड़ा गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि शख्स को बुधवार के दिन कोचि एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें आरोपी का नाम शफी है जो वायानाड का रहने वाला है. कस्टम अधिकारियों ने शफी के पास से 1,487 ग्राम सोना बरामद किया है. अधिकारियों को जानकारी प्राप्त हुई थी कि शफी नाम का केबिन क्रू गोल्ड लेकर आ रहा है. न्यूज एजेंसी ने कस्टम अधिकारी के हवाले से बताया- वायनाड के मूल निवासी एयर इंडिया के केबिन क्रू शफी को कोच्चि हवाई अड्डे पर 1,487 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. केबिन क्रू बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि सर्विस का था. आगे की पूछताछ चल रही है.


इस तरह छिपाया सोना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरोपी ने हाथों में सोना लपेटा हुआ था और शर्ट की बाजू से उसे ढककर ग्रीन चैनल से गुजरने का प्लान बना रहा था. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा दो और लोग सोना ले जाते हुए चेन्नई एयपोर्ट से गिरफ्तार हुए हैं. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सिंगापुर से आए दो यात्रियों को बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.



रिपोर्ट के अनुसार पैसेंजर AI-347 और 6E-52 प्लेन के जरिए सिंगापुर से चेन्नई पहुंचे थे. चेन्नई के कस्टम ने एक ट्वीट में कहा- "इंटेल के आधार पर, AI-347 और 6E-52 द्वारा सिंगापुर से आए 2 पैक्स को कस्टम द्वारा 07.03.23 को रोका गया था. उनके सामान की तलाशी लेने पर, 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का 6.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था. पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.