पत्रकारों से बदसलूकी करते नज़र आए Ajay Mishra; Video हुआ वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब एक चैनल के पत्रकार ने अजय मिश्रा (Ajay Mishra Teni) से लखीमपुर मामले में एसआईटी जांच के लिए पूछा तो वह भड़क गए.
नई दिल्ली: लखीमपुर (Lakhimpur) मामले में केंद्रीय ग्रह मंत्री अजय टेनी (Ajay Mishra Teni) की परेशानियां कम होती नज़र नहीं आ रही हैं. इसी मामले को लेकर पत्रकार के ज़रिए पूछे गए सवाल पर अजय मिश्रा चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकार से अभद्रता करते नज़र आ रहे हैं
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब एक चैनल के पत्रकार ने अजय मिश्रा से लखीमपुर मामले में एसआईटी जांच के लिए पूछा तो वह भड़क गए. मंत्री जी पर आरोप है कि उन्होंने पत्रकारों को डराने धमकाने की कोशिश की. मिश्रा जी ने कहा ‘बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे.’ इसके बाद उन्होंने मोबाइल बंद करा दिया.
इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस ने भी मज़म्मत करते हुए ट्वीट किया और लिखा इस तरीके से अजय मिश्रा टेनी पुलिस और मीडिया से बात करते हैं जिनके बेटे पर किसानों को अपनी कार से मारने का आरोप है.
बता दें अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा जेल में हैं, उनपर किसानों को कार से रौंदने का इल्ज़ाम है. यह हादसा लखीमपुर खेरी में हुआ था और इसमें 8 लोगों की जान गई थी. जिसके बाद आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था.