Bengal Omicron Case: पश्चिम बंगाल में भी ओमिक्रोन ने दी दस्तक, सात वर्षीय बच्चा हुआ संक्रमित
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1048264

Bengal Omicron Case: पश्चिम बंगाल में भी ओमिक्रोन ने दी दस्तक, सात वर्षीय बच्चा हुआ संक्रमित

Omicron Case in India: पश्चिम बंगाल समेत अब 10 राज्यों में ओमिक्रॉन पहुंच चुका है. आज भारत में ओमिक्रॉन के चार मामले पाए गए हैं. 

Bengal Omicron Case: पश्चिम बंगाल में भी ओमिक्रोन ने दी दस्तक, सात वर्षीय बच्चा हुआ संक्रमित

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के नए वेरिएंट के खौफ के बीच अब पश्चिम बंगाल में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सात साल का बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है. जानकारी के मुताबिक, 10 दिसंबर को ही ये बच्चा अबू धाबी से हैदराबाद पहुंचा था.

पश्चिम बंगाल समेत अब 10 राज्यों में ओमिक्रॉन पहुंच चुका है. आज भारत में ओमिक्रॉन के चार मामले पाए गए हैं. 3 केस तेलंगाना में और 1 पश्चिम बंगाल में दर्ज किए हए हैं. वहीं, कुल मिला कर देश में अब कत 65 मामले सामने आए हैं.सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: कप्तानी विवाद पर विराट कोहली ने खोल दिए कई राज़, गांगुली को दिया मुंह तोड़ जवाब

इसके अलावा राजस्थान में 17, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1 और और आंध्रप्रदेश में 1, दिल्ली में 6, तेलंगाना में 3, प बंगाल में 1 और चंडीगढ़ में 1 केस सामने आया है. खास बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'जर्सी' का तीसरा और बेहद रोमांटिक गाना 'बलिए रे' हुआ रिलीज, देखिए जबरदस्त VIDEO

वहीं, आज वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने बताया है कि अब तक दुनिया के 77 देशों ने अपने यहां इस वेरिएंट के पाए जाने की तस्दीक ही है. साथ-साथ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इस बात का भी अंदेशा ज़ाहिर किया है कि 77 से ज्यादा देशों में ये फैल सकता है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्‍टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि अब तक 77 देशों ने ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों की खबर मिली है. लेकिन हकीकत यही है कि इससे ज्यादा देशों में यह वेरिएंट फैल चुका है. 

Zee Salaam Live TV:

Trending news