Ajmer Urs: अजमेर पहुंचा पाकिस्तानी ज़ायरीन का जत्था; हिफाज़त के पुख़्ता इंतेज़ाम
Pakistani Pilgrims Reached Ajmer: बुधवार को पाकिस्तानी जायरीन का एक जत्था तकरीबन दो साल बाद अमृतसर से ट्रेन के जरिए अजमेर पहुंचा. पाकिस्तान से आए जायरीन को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसों में बैठाकर सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचाया गया.
Pakistani Pilgrims Reached Ajmer: पूरी दुनिया में मशहूर सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया जा रहा है, जिसमें शिरकत करने के लिए देश-विदेश से जायरीन के दरगाह पहुंचने का सिलसिला जारी है. उर्स में शिरकत करने और जियारत के लिए पाकिस्तान का एक दल अजमेर पहुंचा. बुधवार को पाकिस्तानी जायरीन का एक जत्था तकरीबन दो साल बाद अमृतसर से ट्रेन के जरिए अजमेर पहुंचा. पाकिस्तान से आए जायरीन को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसों में बैठाकर सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचाया गया. पाकिस्तान से इस साल कुल 240 जायरीन का दल उर्स में शिरकत कर रहा हैं. तक़रीबन दो साल बाद पाक के जायरीन अजमेर पहुंचे.
एक फरवरी तक अजमेर में रुकेगा जत्था
पाकिस्तानी ज़ायरीन के अजमेर पहुंचने को लेकर खुफिया एजेंसियों और पुलिस इंतेज़ामिया ने स्टेशन पर सख़्त हिफाज़ती इंतेज़ामात किए थे, इसके अलावा पूरे प्लेटफार्म को भी खाली करा दिया गया था. स्टेशन पहुंचने के बाद जिला प्रशासन के अफसरान ने सभी की गिनती कर उनको बस से उनके पहले से तयशुदा प्रोग्राम के मुताबिक़ सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचाया जहां इनको ठहराया जाएगा. पाक जायरीन का जत्था एक फरवरी तक अजमेर में रुकेगा. इस दौरान पाक से आए अकीदतमंद गरीब नवाज की दरगाह में अकीदत के फूल और चादर पेश करेंगे.
पीएम ने उर्स के लिए भेजी चादर
सालाना उर्स के लिए अकीदत की चादर भेजने का सिलसिला जारी है मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सद्र जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भिजवाई. बता दें किअजमेर में ख्वाजा साहब का 118वां उर्स शुरू हो गया है. पीएम मोदी हर साल दरगाह अजमेर के लिए चादर भिजवाते हैं. इससे पहले बीजेपी लीडर मुख्तार अब्बास नकवी पीएम की चादर देने के लिए दरगाह जाते रहे हैं.
Watch Live TV