लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को एक मीटिंग के बड़ा फैसला लिया. सरकार ने राज्य के 8वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है. वहीं 9 से 12वीं तक के स्कूलों को 25 से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: CHAMPION का मतलब पाजामा! मासूम बच्चे का VIDEO देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


यह फैसला राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच होली को देखते हुए लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग अफसरों के साथ मीटिंग में यह फैसले लिए हैं. आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सभी तरह के तालीमी इदारों (शैक्षणिक संस्थानों) पर लागू होंगे. चाहे वो सरकारी हों या गैर सरकारी. 



हालांकि अन्य शैक्षणिक संस्थाओं जैसे डिग्री कॉलेज में अगर परीक्षाएं चल रही हैं. वो पहले की तरह चलती रहेंगी. उन संस्थानों पर ये फैसला प्रभावी नहीं होगा. इसके अलावा सभी कॉलेज भी बंद रहेंगे.


यह भी पढ़ें: ISRO में नौकरी करने का बेहतरीम मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन


बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को 542 नए कोरोना वायरस के मामले आए. जिसके बाद एक्टिव मामलों की तादाद 3396 हो गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 8760 लोगों की मौत हो चुकी है. 


ZEE SALAAM LIVE TV