Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में पुलिस ने मनचलों के पैर में गोली मार दी है. वह पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल बाइक सवार मनचलों ने साइकल पर जा रही छात्रा का दुपट्टा खीचा, जिसकी वजह से वह गिर गई और उसकी वहीं मौत हो गई. आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?


पुलिस की गन छीनने की कोशिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो उन्होंने बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उनके पैर में गोली मार दी. वहीं तीसरा आरोपी अरबाज का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया. पुलिस आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए पहुंची है.


ये मामला शुक्रवार का है, छात्रा स्कूल से लौट रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ छेड़खानी की और दुपट्टा खीचा. इसके बाद वह साइकिल से गिर गई और पीछे से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई. जिसकी वजह से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.



मरने वाली लड़की के पिता का कहना है कि वह एक होनहार छात्रा थी. उसने बायोलॉजी ली थी और वह डॉक्टर बनना चाहती थी. मृतक के पिता बताते हैं कि उन्होंने इन मनचलों की पुलिस से एक हफ्ते पहले शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस एक्शन लेती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


लड़की के साथ इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ साइकिल पर आती दिख रही है. तीनों आरोपी बाइक पर पीछे से आते हैं और उसका दुपट्टा खीचते हैं. वह साइकिल से गिर जाती है और पीछे से आ रही बाइक उस पर चढ़ जाती है.