केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, घंटों तक आस पास घूमता रहा संदिग्ध , गिरफ्तार
Amit Shah Security: 5 सितंबर के दिन मुंबई दौरे के दौरान अमित शाह की सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां पर एक संदिग्ध शख्स खुद को सांसद बताकर गृहमंत्री के आसपास घूमता रहा.
Amit Shah Security: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुंबई दौरे के दौरान एक संदिग्ध शख्स खुद को सांसद का पीए बताकर अमित शाह के आसपास घंटों घूमता रहा. मुंबई पुलिस ने फिलहाल उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
सांसद बनकर बंगले में घुसा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 सितंबर को मुंबई दौरे पर थे. इस दौरान अमित शाह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बंगले पर गए थे. उसी दौरान दोनों जगह एक संदिग्ध व्यक्ति लगातार बंगलों के आसपास घूमता रहा. यही नहीं वह बंगले के भीतर भी दाखिल हुआ. सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति खुद को आंध्रप्रदेश के सांसद का पीए बताकर अमित शाह के काफी नजदीक तक पहुंच गया था. इसके बाद गृह मंत्रालय के अधिकारियों को शक हुआ, तो मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें: क्या होती हैं अल्लाह के नाम वक्फ की गईं संपत्तियां? जानें वक्फ बोर्ड के बारे में
गिरफ्तार हुआ संदिग्ध
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने हेमंत पवार नाम के उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हेमंत पवार धुले का रहने वाला बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेमंत पवार ने गृह मंत्रालय का कार्ड भी लगाया हुआ था और खुद को एक सांसद का पीए बताकर अमित शाह के आसपास घूमता रहा.
गृह मंत्रालय का कार्ड कैसे मिला?
फिलहाल हेमंत पवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 12 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. अब मुंबई पुलिस जांच कर रही है, कि आखिर पकड़े गए शख्स के पास गृह मंत्रालय का कार्ड कहाँ से आया? यही नहीं हेमंत पवार का मकसद अमित शाह के आसपास घूमने का क्या था, ये भी जांच की जा रही है. वहीं गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें