अमित शाह का आज से तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
J&K News: कल से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे की शुरूआत करेंगे, ये दौरा 3 दिन का है जिसमें गृहमंत्री कई विकास कार्यों की नीव रखेंगे.
J&K News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का सोमवार यानी आज से तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा शुरू हो रहा है. अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद अमित शाह का ये दूसरा दौरा है. हाल में हुईं आतंकी घटनाओं को देखते हुए जहां जहां अमित शाह जाने वाले हैं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: अंजीर के यह फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, आज से ही अपनी डाइट में करें शामिल
विकास कार्यों की रखेंगे नीव
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिशन कश्मीर (Mission Kashmir) )पर जा रहे हैं. अमित शाह आज शाम 5 बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे. तीन दिन के दौरे में अमित शाह माता वेष्णो देवी के दर्शन के साथ कई विकास कार्यों की नींव भी रखेंगे. इसके अलावा शाह राजौरी, श्रीनगर और बारामूला जिलों का भी दौरा करेंगे. वहां वह अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे. अमित शाह इस दौरे पर एक अहम सुरक्षा बैठक भी करने वाले हैं, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत केन्द्रीय बलों और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.
यह भी देखें: रॉयल लुक में अवनीत ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, फैंस के बीच मची सनसनी
कई ज़िलों में हाई अलर्ट जारी
जानकारी के मुताबिक अमित शाह के दौरे को देखते हुए जम्मू कश्मीर के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सीमा से लेकर शहर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. सुरक्षा बल कई दिनों से सुरक्षा इंतजामों को लेकर रिहर्सल भी कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि इस दौरे के दौरान जहां जहां गृहमंत्री जाने वाले हैं, उन जगहों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में उधमपुर में बसों में धमाके, कश्मीर में आतंकी हमले सहित पुंछ में आईईडी की बरामदगी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. इसी को लेकर सुरक्षा बलों ने चाक चौबंद इंतजार किये हैं, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो पाए.
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in