Ankita Bhandari Murder Case Latest Updates: उत्तराखंड में रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्या का मामला काफी चर्चाओं में है. दरअसल यहां एक प्राइवेट रिसॉर्ट में काम कर रहीं रिसेप्शनिस्ट 19 सितंबर से लापता थी. अब इस केस में बड़ा अपडेट आया है कि, अंकिता भंडारी का शव बरामद हो गया है. अंकिता का शव SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कल से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान मिला. जिसके बाद लोगों का गुस्सा बाहर आया और यमकेश्वर के विधायक (आरोपी के पिता BJP) विधायक की गाड़ी पर लोगों ने हमला कर दिया.


पुलिस ने किया बड़ा खुलासा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंकिता भंडारी मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि अंकिता की रिसॉर्ट मालिक के बेटे पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने कथित रूप से हत्या की. हत्या के बाद रिसॉर्ट से कुछ दूरी पर ले जाकर चिल्ला नहर में शव को फेंक दिया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया. 


यह भी पढ़ें: Neha kakkar ने अब इस गाने का किया रिमेक, ट्रोलर्स बोले- पुराने गानों को बख्श दे मेरी मां


संबंध बनाने के लिए किया फोर्स


हत्या माले की जांच के दौरान रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी. इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में वापिस आ गए थे लेकिन अंकिता नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सब उगला.  पुलिस को बताया कि अंकिता को रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे. इस बात को अंकिता सबको बताने को कह रही थी. इस बात को लेकर लड़ाई चल रही थी. 


यह भी पढ़ें: Bhuj की शूटिंग के दौरान नोरा के चेहरे पर लगी थी चोट, असली घाव के साथ क्यों करनी पड़ी एक्टिंग?


नहर में दिया धक्का


घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए. वहां पर उन्होंने मोमोज़ के साथ शराब पी. इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए. यहां पर पुलकित और अंकिता का फिर से झगड़ा होने लगा. अंकिता ने गुस्से में पुलकित का मोबाइल छीनकर नहर में फेंक दिया.  इस बात पर पुलकित को गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया. 


Koo App
आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा करवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है की इस जघन्य अपराध के लिए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
 
- Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 24 Sep 2022


इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.