AP SSC Result 2023: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया है. जानकारी के अनुसार कुछ घंटों में एसएससी का रिजल्ट जारी होगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें एपी एसएससी (AP SSC) एग्जाम 3 अप्रैल 2023 को शुरू हुए थे और 18 अप्रैल 2023 को अंत हुए थे.


जारी हुआ एपी एसएससी रिजल्ट 2023 (AP SSC Result 2023)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंध्रप्रदेश के एजुकेशन मिनिस्टर  Botcha Satyanarayana ने रिजल्ट की घोषणा की है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार कुल 6.5 लाख छात्रों ने 10वीं का एग्जाम दिया था. ये एग्जाम 3349 एग्जाम सेंटर्स पर कराया गया था. कोविड होने के कारण एक साल के गैप के बाद एग्जाम कराया गया था. कितने छात्र इस एग्जाम में पास हुए हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


कैसे चेक करें एपी एसएससी रिजल्ट 2023 (How to Check AP SSC Result 2023)


- रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाना होगा
- होम पेज पर ही आपको रिजल्ट के लिए लिंक मिल जाएगा. 
- यहां लॉगइन डिटेल को भर दें, और सब्मिट पर क्लिक करें
- कुछ ही देर बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
- रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड कर लें


लड़कियों ने मारी बाजी


हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. ओवरऑल रिजल्ट का परसेंटेज 72.26 रहा है. जानकारी के अनुसार पास होने वाली लड़कियों का तादाद लड़कों से 6 फीसद ज्यादा है.


एसएमएस से चेक करें रिजल्ट


जिन स्टूडेंट्स का रिजल्ट पोर्टल नहीं खुल रहा है वह एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उनको अपने फोन में एसएससी < space > रोल नंबर डालना होगा, और इसे 55352 या 56300 पर भेजना होगा.