आगरा: गुजरात के अहमदाबाद की आयशा ने पिछले दिनों पति से तंग आकर साबरमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. आयशा सुसाइड केस के बाद मुस्लिम समाज में दहेज के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है. यूपी के मुस्लिम समाज की संस्था ने दहेज प्रथा को खत्म करने की अपील की है. इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए जुमे के दिन आगरा की मस्जिदों से दहेज नहीं लेने की अपील की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजिक संगठन आगे आए
बीते शुक्रवार को आगरा के मंटोला स्थित कैंथ वाली मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद दहेज को खत्म करने की पहल हुई. वहीं, अब यूपी के अमरोहा जिले की एक संस्था जमीयत उलमा हिंद दहेज कुप्रथा को खत्म करने के लिए आगे आई है. इस संस्था ने मौलानाओं से दहेज को लेकर विवाद वाली शादियों में निकाह नहीं पढ़ने की अपील की है. यह संस्था जल्द ही गांव और शहरों में न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़कर दहेज विरोधी अभियान तेज करने जा रही है.


BJP का झंडा थामे मुस्लिम बुजुर्ग लगा रहा है 'जय श्री राम' के नारे, यकीन न हो तो देखें Video


दहेज के लेनदेन पर लगाम लगाने का प्रयास 
इस संस्था के संरक्षक मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी का कहना है कि दहेज विरोधी मुहिम की शुरुआत बीते रविवार से शुरू कर दी गई है. जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी मोहम्मद उस्मान से सलाह मशविरा के बाद मस्जिदों में नमाज के बाद दहेज लेनदेन की रोक पर तकरीर की जा रही है. शरीयत का हवाला देकर उनलोगों को समझाया जा रहा है कि दहेज इस्लाम में सही नहीं है. 


फेरों के बाद डोली की जगह उठी अर्थी, रोते-रोते हुआ कुछ ऐसा कि हो गई दुल्हन की मौत


मौलानाओं से की यह अपील 
मुफ्ती ने मौलानाओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे घर में शादी नहीं करना चाहिए, जहां पर दहेज की मांग होती है.उन्होंने बताया कि जमीयत ने सभी मौलानाओं से अपील की है कि जिस शादी में दहेज के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आए या इससे संबंधित शिकायत हो तो वहां पर निकाह नहीं पढ़ाएं.


जानिए कौन था आयशा की जिंदगी में पति के अलावा दूसरा शख्स, इस वजह से पीटता था आरिफ!


दहेज को बताया गुनाह 
बीते शुक्रवार को आगरा के शहर काजी मोहम्मद अहमद अली ने कहा, शरीयत में दहेज मांगना गुनाह है.इसलिए दहेज को कुबूल नहीं करें. वहीं उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मुदस्सिर का कहना है कि अपनी बेटियों को दहेज की बजाय मिरास दें. 


बता दें कि हाल ही में अहमदाबाद स्थित साबरमती नदी में आयशा नाम की एक महिला कूदकर सुसाइड कर ली थी. आयशा की शादी 2018 में राजस्थान के आरिफ से हुई थी. शादी के बाद से ही आयशा को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. आयशा की मौत के बाद देश भर से मुस्लिम समाज के लोग दहेज के लेनदेन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. अलग-अलग मुस्लिम संस्था मौलानाओं से ऐसी शादी में निकाह नहीं पढ़ने की अपील कर रहे हैं, जहां पर दहेज के लिए विवाद की स्थिति बने. 


LIVE TV