फेरों के बाद डोली की जगह उठी अर्थी, रोते-रोते हुआ कुछ ऐसा कि हो गई दुल्हन की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam862185

फेरों के बाद डोली की जगह उठी अर्थी, रोते-रोते हुआ कुछ ऐसा कि हो गई दुल्हन की मौत

मामला ओडिशा के सोनपुर का बताया जा रहा है जहां शुक्रवार को जुलुंडा गांव के मुरली साहू की बेटी रोजी की बलांगीर जिले के टेटलगांव निवासी बिसीकेशन के साथ विवाह हो रहा था

फाइल फोटो

नई दिल्ली: शादी पर रुख्स्ती के समय परिवार से दूर जाने के गम में किसी भी दुल्हन की आंखों में आंसू आना, या रोना में स्वाभाविक होता है लेकिन जब यही पल दुल्हन की मौत की वजह बन जाता है तो यह बहुत डरावना हो जाता है. पूर्वी भारतीय राज्य ओडिशा के सोनपुर जिले में पिछले सप्ताह एक ऐसा ही मामला सामने आया है. 

यह भी पढ़ें: अदरक के छिलकों को फेंके नहीं ऐसे करें इस्तेमाल, इन बीमरियों में पाएं आराम

मामला ओडिशा के सोनपुर का बताया जा रहा है जहां शुक्रवार को जुलुंडा गांव के मुरली साहू की बेटी रोजी की बलांगीर जिले के टेटलगांव निवासी बिसीकेशन के साथ विवाह हो रहा था. यहां नवविवाहित दुल्हन की रुख्सती के दौरान ज्यादा रोने की वजह से बेहोश हो गई और जमीन पर गिर गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि दुल्हन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

यह भी पढ़ें: काजल राघवानी की "घूंघट यात्रा": बनारस में नाव की सवारी करते हुए शेयर किया VIDEO

दुल्हन के परिवार का कहना है कि हम जानते थे कि गुप्ताश्वरी साहू पर रुख्सती के समय बहुत गमगीन थी. क्योंकि उसने कुछ समय पहले अपने पिता को खो दिया था. उसकी शादी भी उसके चाचाओं ने कराई थी. स्थानीय लोगों ने कहा,"हमें उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह मर जाएगी, वह एक अच्छी लड़की थी," 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news