नई दिल्ली: सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है और उरी जैसे बड़े हमले को नाकाम कर दिया गया है। दरअसल उरी में पकड़े गए आतंकी अली बाबर ने बताया कि उसकी ट्रेनिंग पाकिस्तान सेना ने की है, और वह हिंदुस्तान बड़ा हमला करने आया था। आपको बता दें अली का कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा था। यह पंजाब के दिलपुर का रहने वाला है। सेना ने अली बाबर का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह कुबूल कर रहा है कि वह हिंदुस्तान मे बड़ा हमला करने की फिराक में था और उसको पाकिस्तान सेना के ज़रिए ट्रेनिंग मिली है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना ने 18 सितंबर को पाकिस्तान की तरफ़ से हो रही घुसपैठ को नाकाम किया था। इस घुसपैठ में 6 आतंकी शामिल थे, जिनमे से 4 आतंकी वापस भाग गए थे और दो आतंकी सरहद में दाखिल हो गए थे। इन दोनों आतंकियों की तलाश में ही यह कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया था।


यह भी पढ़ें: Inzamam-ul-Haq की सेहत पर अब आया अपडेट, क्रिकेटर ने Video जारी कर कही ये बात


25 सितंबर को सेना ने दोनों आतंकियों को सलामाबाद नाले में घेर लिया जिसके बाद उन्होने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया, लेकिन 26 सितंबर को सेना ने अली के साथी को मार गिराया। अपने साथी को मरता देख अली ने सेना से सरेंडर की अपील की जिसके बाद ऑपरेशन को लीड कर रहे जाट रेजिमेंट के कैप्टन मुश्ताक ने सरेंडर को मंज़ूर कर लिया।


वीडियो



 


Zee Salaam Live TV