श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए केंद्र सरकार नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल और सेना में बड़े पैमाने पर मार्च से केंद्र सरकार भर्ती अभियान की शुरुआत करने वाली है. इसके लिए वहां के राजनीतिक पार्टियों और समाजिक संगठनों से जुड़ें प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के अधार पर केंद्र सरकार ने इस अभियान को चलाने का फैसला किया है. इस अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के 5 हजार युवाओं को सेना में नौकरी करने का मौका मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकल जनप्रतिनिधियों से बातचीत के बाद लिया गया निर्णय 
भारतीय सेना के अलग-अलग कंपनियों जैसे सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी और आइटीबीपी द्वारा भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी. केंद्र सरकार ने इस के लिए अपनी तरफ से मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अलग-अलग गांव, कस्बा में सेना के द्वारा लोकल लोगों से बातचीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर लोगों ने अपने इलाके के युवाओं के लिए विशेष भर्ती का अनुरोध किया.


Texas में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर आपस में भिड़ीं 130 गाड़ियां; 6 लोगों की मौत


जम्मू-कश्मीर में 2020 में होने वाली थी भर्ती 
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम (Jammu and Kashmir Reorganization Act) लागू किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने  2020 में सेना में स्थानिय युवाओं को भर्ती की रूप रेखा तैयार कर ली थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं अब कोरोना के प्रभाव कम होने के बाद इस ओर सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों से कांस्टेबल स्तर पर उपलब्ध रिक्तियों पर एक ब्यौरा भी केंद्र सरकार ने तलब किया है. इसके आधार पर प्रदेश में भर्ती रैली की रूप रेखा तैयार किया जाएगा.


गली में फैली गंदगी से परेशान लड़की ने मुख्यमंत्री से पूछा, कैसे होगी मेरी शादी?


ऐसे होगी भर्ती की प्रक्रिया 
एक अधिकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में भर्ती  रैली  का सिलसिला 24 मार्च 2021 से शुरु होगा. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री के रेजिमेंटल सेंटर में होने वाली इस तीन दिवसीय भर्ती रैली में पहले दो दिन सिर्फ केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर प्रदेश के युवाओं को ही मौका मिलेगा. तीसरे दिन देश के दूसरे राज्यों के युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का अवसर मिलेगा. यह भर्ती रैली सैन्य मुख्यालय के कोटे के अनुरूप होगी. इस रैली के आयोजन के कुछ समय बाद सेना की तरफ से एक और भर्ती रैली का आयोजन होगा, जिसमें राज्य के किसी भी हिस्से से योग्य युवा सीधे भाग ले सकेगा.  


LIVE TV