Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिकारियों से जेल में इंसुलिन उपलब्ध कराने को कहा है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि अदालत दोपहर 2 बजे अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी. 


अरविंद केजरीवाल ने की डॉक्टर से बात करने की मांग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरविंद केजरीवाल ने अपनी गंभीर डायबिटीज के स्तर में उतार-चढ़ाव के मामले में प्रतिदिन 15 मिनट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करने की इजाजत मांगी है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपनी पत्नी को भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल कराना चाहते हैं.


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायिक हिरासत के बाद से, उनकी ब्लड शुगर में चिंताजनक दर से उतार-चढ़ाव हो रहा है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए एक जोखिम पैदा कर रहा है. यह घटनाक्रम तब हुआ है जब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को जेल महानिदेशक से आप के आरोपों पर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है.


उपराज्यपाल का यह आदेश दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी के आरोप के बाद आया है कि मुख्यमंत्री को जेल में घर का बना खाना और इंसुलिन न देकर मारने की साजिश रची गई थी. एक संवाददाता सम्मेलन में, आतिशी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के इंसुलिन के अनुरोध को तिहाड़ जेल प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया है, और उनके डॉक्टर के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था करने की कोशिशों को ईडी और जेल अधिकारियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.


आतिशी ने दावा किया, ''पिछले कई दिनों से उनका ब्लड शुगर लेवल लगातार 300 mg/dL से ऊपर बना हुआ है.'' उन्होंने आरोप लगाया, "अरविंद केजरीवाल के बार-बार अनुरोध के बावजूद उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है और उनका शुगर लेवल बढ़ता जा रहा है. उन्हें दवा नहीं दी जा रही है क्योंकि उन्हें मारने की साजिश हो रही है."