Chhath Pooja: कोविड कंट्रोल में है छठ पूजा मनाने की इजाजत दें, केजरीवाल ने लेफ्टीनेंट गवर्नर से कहा
केजरीवाल ने खत में लिखा कि दिल्ली में कोरोना (Corona) की हालत ठीक है और दूसरे राज्यों ने छठ पूजा मनाने की इजाजत दी गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लेफ्टीनेंट गवर्नर अनिर बैजल (Anil Baijal) को खत लिख कर छठ पूजा (Chhath Pooja) मनाए जाने की इजाजत मांगी है. उन्होंने खत में लिखा कि दिल्ली में कोरोना (Corona) की हालत ठीक है और दूसरे राज्यों ने छठ पूजा मनाने की इजाजत दी गई है.
केजरीवाल ने यह पत्र तब लिखा है, जब बीते दिनों तक बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था. उन्होंने छठ के आयोजन की इजाजत को लेकर बीजेपी के दीगर नेताओं के साथ प्रदर्शन भी किया था.
यह भी पढ़ें: क्या आपने 'अरविंद केजरीवाल' को चाट बेचते देखा? तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
केजरीवाल ने उपराज्यपाल बैजल को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली के लोग बड़ी ही आस्था के साथ हर साल छठ पूजा मनाते हैं. दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड-19 (Covid-19) नियंत्रण में है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति देनी चाहिए
ZEE SALAAM LIVE TV: