Okhla Vidhan Sabha AIMIM Candidate: हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की अगुआई वाली पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ओखला सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने  शफा-उर-रहमान खान को अपना कैंडिडेट घोषित किया. वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर से मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान पर दांव लगाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जामई ने मंगलवार को कहा कि जामिया एलुमनाई एसोसिएशन (एएजेएमआई) के चीफ शफा-उर-रहमान खान इस अहम चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे. रहमान और कुछ दीगर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के पीछे "बड़ी साजिश" के "मास्टरमाइंड" होने का इल्जाम है. वह फिलहाल कड़े गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम (यूएपीए) कानून के तहत जेल में बंद हैं.


AIMIM ने ‘एक्स’ पर लिखा, "ओखला विधानसभा क्षेत्र के सभी वोटर्स से अपील है कि पांच फरवरी को ‘पतंग’ के निशान पर बटन दबाकर शफा-उर-रहमान खान को भारी मतों से विजयी बनाएं."



 
5 फरवरी को वोटिंग, 8 को रिजल्ट
बता दें कि,   निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 70 सीटों की विधानसभा के लिए एक ही फेज में वोट 5 फरवरी को डाले जाएंगे. वहीं, वोटिंग के परिणाम यानी रिजल्ट  8 फरवरी यानी चुनाव के  3 दिन बाद जारी कर दिए जाएंगे. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी मुकर्रर की गई है और नोमिनेशन पेपर की जांच 18 जनवरी तक पूरी हो जाएगी.