Gwalior Amritsari Naan: ग्वालियर में अमृतसरी नान बेचने वाले दो दुकानदारों में एक ग्राहक को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान ग्राहक आराम से दुकान पर बैठकर अमृतसरी नान का स्वाद चखता रहा. फिर मौका देखकर दुकान से रफ्फूचक्कर हो गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Gwalior News: एमपी अजब है, सबसे गजब है' यह स्लोगन भले ही मध्य प्रदेश में पर्यटकों लुभाने के लिए बनाया गया हो, मगर वाकई में यह प्रदेश अजब और गजब है. यहां आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर भी अजब-गजब के कारनामे देखने को मिलते हैं. दरअसल, ताजा मामला ग्वालियर के फूलबाग के चौराहे से सामने आया है. जहां, ये मेरा ग्राहक है नहीं ये तो मेरा ग्राहक है... इन शब्दों ने दो अमृतसरी नान बेचने वालों में जमकर बवाल करा दिया. सबसे खास बात कि इधर दोनों दुकानदारों के आधा दर्जन से अधिक लोग आपस में एक दूसरे की लात घूंसों से मारपीट करते रहे. उधरा ग्राहक अमृतसरी नान खाकर रफूचक्कर हो गया.
ये है पूरा मामला...
यह पूरा माजरा ग्वालियर शहर के फूल बाग चौराहे का है. जहां की लजीज अमृतसरी नान का स्वाद ग्राहकों को दूर दराज के इलाकों से भी खींचकर यहां ले आता है. ग्राहक बड़े ही स्वाद से अमृतसरी नान का लुफ्त उठाते हैं, लेकिन यहां पर एक ग्राहक को लेकर दो अलग-अलग अमृतसरी नान स्टॉल लगाने वाले संचालकों के कर्मचारियों के बीच जमकर लात घुसे चले. विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक ग्राहक अमृतसरी नान खाने फूलबाग चौराहे पर पहुंचा. जैसे ही वह अमृतसरी नान स्टॉल की तरह आगे बढ़ा, वैसेही दोनों स्टॉल के कर्मचारी उसे तो आवाज देकर बुलाने लगें, इस बीच ग्राहक सफेद रंग के स्टॉल पर जाकर बैठ गया और नान का ऑर्डर दे दिया.
ग्राहक के ऑर्डर देने के बाद पूरा विवाद तूल पकड़ गया. दोनों ही एक दूसरे कहने लगे की "ये मेरा ग्राहक है नहीं ये तो मेरा ग्राहक है. शुरुआती गहमागहमी के बीच ग्राहक स्वाद लेकर अमृतसरी नान खाता रहा. वहीं, दूसरी तरफ दोनों स्टॉल संचालक के कर्मचारी आपस में एक दूसरे के साथ मुंहवाद करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. देखते ही देखते दोनों दुकानदार कर्मियों के बीच जमकर लात घूंसों से एक दूसरे की मारपीट होने लगी.
ग्राहक भगवान था या शैतान
आसपास खड़े लोगों ने विवाद बढ़ने पर पड़ाव थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया. वहीं, दूसरी तरफ मौका पाकर ग्राहक रफूचक्कर हो गया. जब इस बात की जानकारी दोनों अमृतसरी नान स्टॉल संचालकों के कर्मचारियों को लगी तो वह भी कहने को मजबूर हो गए कि यह ग्राहक भगवान था या शैतान.
रिपोर्ट करतार सिंह राजपुत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!