नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं वैसे-वैसे एक दूसरे पर इल्ज़ामात की बारिश भी तेज़ हो गई है. मगरिबी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पैसे लेकर अल्पसंख्यक के वोट मांगने वाले बयान पर अब असद्दुदीन औवेसी ने पलटवार किया है. AIMIM चीफ ने कहा है कि मुझे पैसे देकर खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election: ओवैसी की राजभर से मुलाकात, कहा- चुनाव नहीं, दिल जीतने आया हूं 


असदुद्दीन ओवैसी ने ममता को जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कोई पैदा नहीं हुआ जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसे देकर खरीद सके. ममता बनर्जी के इल्ज़ाम बे बुनियाद है. हमला जारी रखते हुए कहा,"वो अशांत और बेचैन है. उन्हें अपनी पार्टी की फिक्र करनी चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी के बहुत से लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने बिहार के वोटर्स की भी बेइज्ज़ती की है. जिन्होंने हमें वोट दिया है."


नहीं रहे IPS सैयद मोहम्मद अफज़ल: उनका जाना कभी न पूरा होने वाला नुकसान: CM शिवराज



बता दें कि जलपाईगुड़ी इलाके में ममता ने एक चुनावी जलसे को खिताब करते हुए कहा कि था कि वोट बंटवाने के लिए बीजेपी हैदराबाद की एक पार्टी को बंगाल में लेकर आई है. बीजेपी इन्हें पैसे दे रही है और ये वोट बंटवाने का काम कर रहे हैं. बिहार चुनाव में ये बात साबि​त भी हो गई है. 


मां ने लगाया 'लव जिहाद' का आरोप, जांच में पलट गया मामला



याद रहे कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल असेंबली चुनाव होने हैं और सियासी पार्टियां राज्य में एक के बाद एक चुनावी रैलियां कर रही हैं. इन सबके बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. पश्चिम बंगाल की 294 सीटों के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं.


यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने शेयर की एक ऐसी तस्वीर जिसे देखकर हर कोई हो जाता है परेशान, आप भी देखें


Zee Salaam LIVE TV