Ashes Series 2023: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को किया पहले दिन पस्त; बेयरस्टो ने खेली धामेकादार पारी, रूट ने तोड़ा इस महान खिलाड़ी का रिकॅार्ड
Ashes Series 2023: पहले दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर दिया. रूट और बेयरस्टो के बल्लेबाजी ने इंग्लिश टीम को उच्च स्कोर तक पहुंचा दिया. रूट ने इस मैच मे महान खिलाड़ी का रिकॅार्ड तोड़ दिया.
Ashes Series 2023: एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है पहले टेस्ट के पहले दिन के मुकाबले में इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल खेला और जिसके लिए इंग्लैंड जानी जाती है उससे पीछे नहीं हटा और अपनी आक्रमक्ता को बरकरार रखा. एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले मैच में इंग्लैंड टॅास जीतकर के बल्लेबाजी का फैसला किया. जो इंग्लैंड के पक्ष में अभी तक दिख रहा है. पहली पारी घोषित करने से पहले इंग्लैंड ने 393 रन बनाए जिसमें रूट के शानदार शतक और बेयस्टो की धामेकादार पारी का अहम योगदान रहा.
रूट ने नाबाद 118 रन 152 गंदों में बनाया तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 78 बॅाल पर 78 रन बनाए.वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 14 रन बनाए हैं.जिसमें डेविड वॉर्नर आठ और उस्मान ख्वाजा चार रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं.
पोप और क्रॉले ने संभाली पारी
इंग्लैंड की टीम ने शुरु से ही दम दिखाते हुए खेल जारी रखी. हालांकि शुरुआती विकेट जल्दी गिर गया था. उसके बाद इंग्लैंड बिना आक्रमक्ता खोए ऑली पोप (31) और जैक क्रॉले ने टीम को संभाला और दोनों ने मिलकर के 70 रन की साझेदारी की.नाथन लियोन ने पोप का शिकार करके साझेदारी को तोड़ा. और क्रॉले अर्धशतक बना कर खेल रहे थे तभी 27 वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने उसे पवेलियन की रीह दिखाया.
रूट बनाया ये रिकॅार्ड
दूसरा सेशन में इंग्लैंड ने जल्दी से दो विकेट खो दिये.लेकिन फिर उसके बाद रूट और बेयस्टो ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को बेहतर स्थित में पहुंचा दिया. दूसरा सेशन भी इंग्लैंड के ही नाम रहा.और रूट ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा कर लिया और ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया.ब्रैडमैन के टेस्ट में 29 शतक हैं.लेकिन कुछ ही देर बाद कप्तान स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी.
डायबिटीज मरीज खाने में करें ये शामिल
लायन ने किया परेशान
इंग्लैंड के बल्लेबाज जहां एक तरफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लायन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर चार बल्लेबाजों अपना शिकार बनाया. लायन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब छकाया और परेशान किया. लायन ने पूरे पारी में 29 ओवर डाले और 149 रन खर्च किये.लायन के अलावा हेजलवुड ने दो विकेट तथा बोलैंड और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.