भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी? स्थानीय वेबसाइट का दावा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2564210

भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी? स्थानीय वेबसाइट का दावा

Big News From Bhopal: शहर के सबसे बड़े अस्पताल से ये बड़ी खबर है. हमीदिया अस्पताल से 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर ली गई है. इसे लेकर मैनेजमेंट ने कुछ लेटर भी भेजे हैं. कुछ स्थानीय वेबसाइट पर इस खबर को छापा गया है. 

will 400 employees be terminated from hamidia hospital

Big News From Bhopal: शहर के सबसे बड़े अस्पताल से ये बड़ी खबर है. हमीदिया अस्पताल से 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर ली गई है. इसे लेकर मैनेजमेंट ने कुछ लेटर भी भेजे हैं. कुछ स्थानीय वेबसाइट पर इस खबर को छापा गया है. दावा है कि गांधी मेडिकल कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि शासन से सैक्शन पदों के मुकाबले हमीदिया में 400 कर्मचारी ज्यादा काम करते हैं. ऐसे में ये 400 कर्मचारी कौन कौन से विभाग के होंगे ये अभी तय नहीं है.  ये वो कर्मचारी हो सकते हैं, जिन्हें कोविड के समय भर्ती किया था .

जीएमसी का कहना है कि शासन से के द्वारा दिए गए पदों के अलावा हमीदिया अस्पताल में 400 कर्मचारी ज्यादा काम कर रहे हैं. ऐसे में शासन की तरफ से जितने पद सैक्शन हैं, उस आधार पर निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा डीन ने कहा है कि हमीदिया अस्पताल में वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर और हाउस कीपिंग स्टाफ सुबह से हड़ताल पर चले गए थे उनकी सैलरी शुक्रवार या शनिवार तक आ सकती है. 

कर चुके हैं हड़ताल 
हमीदिया अस्पताल के 500 से अधिक वार्ड बॉय करीब 15 दिन में दो बार सैलरी न मिलने की वजह से हड़ताल पर बैठ चुके हैं, अस्पताल में रोजाना 2500 से अधिक की ओपीडी रहती है, साथ ही साथ 60 से ज्यादा ऑपरेशन होते रहते हैं. 

बता दें कि हमीदिया अस्पताल में 1800 से अधिक प्राइवेट कर्मचारी हैं, इसमें सफाईकर्मी, डेटा एंट्री ऑपरेटर्स, वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल है, हमीदिया अस्पताल मैनेजमेंट क तरफ से 1100 से अधिक कर्मचारियों तो सैलरी दी जाती है. इसके अलावा करीब 700 कर्मचारियों को एजाइल कंपनी की ओर से सैलरी दी जाती है. 

हमीदिया अस्पताल से कर्मचारियों को निकाले जाने की खबर स्थानीय वेबसाइट दैनिक भास्कर,  अग्निबाण सहित तमाम जगह लगी है. जिसके आधार पर ये खबर बनाई गई है. प्रबंधन इस पर क्या फैसला लेता है ये आने वाला समय तय करेगा.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news