BCCI Send Teams In Asian Games 2023: बीसीसीआई (BCCI) ने एशियन गेम्स 2023 को लेकर के बड़ा फैसला किया है. BCCI इस बार मेंस और विमेंस दोनों टीमों को Asian Games में भेजेगी. इस बार  Asian Games 2023 का आयोजन चीन में हो रहा है. Asian Games में सिर्फ क्रिकेट टी 20 का आयोजन होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल Asian Games 2023 उसी वक्त हा रहे है जब इंडिया में क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा. बीसीसाआई इस सूरत-ए- हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के मेंस बी टीम को चीन में होने वाले  Asian Games में भेजेगा. और जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस कार्यक्रम में विमेंस महिला टीम में एक स्ट्रोंग प्लेयर के साथ खेलने भेजेगा.


इस दिन कर सकता है लिस्ट जारी
आपको बता दें कि इस बार Asian Games 23 September से 8 October चीन में आयोजन होगा. और वहीं इंडिया में मेंस वर्ल्ड कप 5 October से 23 तक होने की संभावना है. और ऐसा जानकारी है कि BCCI 30 जून से पहले खिलाड़ियों का लिस्ट जारी कर देगा जिसे  Asian Games खेलने भेजेगी. 


रोजाना खाएं एक सेब और हमेशा रहे तंदुरुस्त



 
इससे पहले भी नहीं भेजी थी टीम
 BCCI ने इससे पहले वर्ष  2010 और 2014 में हुए Asian Games में भारत ने नहीं मेंस और नहीं विमेंस टीम को भेजा था.  और क्रिकेट को चीन के हांग्जू में होने वाले Asian Games के कार्यतक्रम में शामिल किया गया है.


इस गेम में जीती थी सिल्वर मेड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले वर्ष हुए Commonwealth Games में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. और इंडियन टीम ने अपनी जगह फाइनल में बनाने में कामयाब रही थी. और इंडियन टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम से हार गई थी. लेकिन इंडिया ने सिल्वर मेडल देश को दिलाने में कामयाब रही.