असम विधानसभा का बजट सत्र; पेपर लीक मामले पर असेंबली में हंगामा
Assam News: असम विधानसभा में सोमवार को विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया और दसवीं कक्षा के सामान्य विज्ञान के प्रश्न पत्र को लेकर राज्य में बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार पर सवाल उठाए. बजट सेशन के दौरान जमकर हंगामा हुआ.
Assam Question Paper Leak Case: असम विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन हंगामे की नज़र हो गया. 10 वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा के एक प्रश्न पत्र के लीक होने पर विरोधियों ने सदन की कार्रवाई छोड़कर असेंबली में प्रदर्शन किया. सेशन शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद असम प्रदेश कांग्रेस के विधायक असेंबली के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे. यह प्रदर्शन असम स्टेट एजुकेशन बोर्ड के मेट्रिक के पेपर लीक की घटना के विरोध में किया गया. इस दौरान ख़ूब हंगामा देखा गया. अपोज़िशन नेता देवव्रत सैकिया ने कहा, "सरकार ने हमें सदन में बताया कि एग्ज़ाम कैंसिल कर दिया गया है. असम स्टेट एजुकेशन बोर्ड की तरफ से जो पेपर लीक होने की ख़बर सामने आई है, उसी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया.
इस मौक़े पर देवव्रत सैकिया ने कहा हम यहीं कहना चाहते हैं कि इस पेपर लिक की घटना की क़ानूनी जांच हो और एक जज के नेतृत्व में इंक्वायरी की जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो छात्रों का भविष्य ख़राब हो जाएगी. जो पेपर लीक हुआ है, उसका एग्जाम फिर से होना चाहिए, नहीं तो सभी को उस पर एक समान नम्बर दिये जाए. साथ ही साथ उन्होंने असम सरकार द्वारा फ़िज़ूलख़र्ची के ख़िलाफ़ भी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को विज्ञापन में ख़र्चा करने की जगह लोगों की भलाई के लिए ख़र्च करना चाहिए.
असम के अलग-अलग हिस्सों से कई छात्रों को बुधवार को 10 वीं क्लास के बोर्ड एग्ज़ाम के एक पेपर लीक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए सीआईडी हेडक्वार्टर बुलाया गया. एक आफ़िसर ने बताया कि पेपर लीक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका. हालांकि, उन्होंने इस बारे में और जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया. वहीं असम स्टेट एजुकेशन बोर्ड के मैट्रिक के पेपर लीक की घटना पर सभी दलों की नाराज़गी देखी जा रही है और अपोज़िशन इस मामले में विधानसभा में असम सरकार को घेरता नज़र आ रहा है.
Sharifuddin Ahmed
Watch Live TV