Assam: असम में खूब गिरफ्तारी हो रही है. सरकार के आदेश के बाद राज्य में उन सभी की गिरफ्तारी की जा रही है जिन्होंने तय उम्र से कम में शादी की है. गुवाहाटी के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने आज दिन भर हुई कार्रवाई की जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार आज दोपहर 3 बजे तक 2,044 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


18 साल से कम उम्र में शादी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने लड़की से कम उम्र में शादी की थी. पुलिस का कहा है कि लड़की का कम उम्र में गर्भवति होना उसके लिए और होने वाले बच्चे के लिए भी नुकसानदेह है. ऐसे में डिलीवरी के दौरान मौत का खतरा बना रहता है. पुलिस की बाल विवाह के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद असम में एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. लोगों का सवाल है कि आखिर उनके जेल में जाने के बाद अब पत्नियों का लालन पोषण कैसे होगा.


पति के जेल में जाने से पत्नियां परेशान!


इस मसले को लेकर जी सलाम ने कुछ महिलओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'अगर कई साल पहले किसी ने गलती की और शादी कर ली तो अब उसपर एक्शन लेना ठीक नहीं है'. लेकिन अब कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.


बाप के जेल जाने के बाद बच्चों का क्या?


महिलाओं का कहना था कि जो महिलाएं गर्भवति हैं और उनके बच्चें हैं कम से कम उनके लिए सरकार रिआयत बरतें. अगर उनके पति अगर जेल चले जाएंगे तो खाने पीने और बच्चों को पढ़ाने को कौन देखेगा.


वकील ने कही ये बात


इस मसले को लेकर सीनियर एडवोकेट जुनैद खालिद ने कहा- हम असम सरकार के बाल विवाह के फैसले का इस्तकबाल करते हैं. लेकिन इस मसले में जिन लड़कियों के पति को जेल भेजा गया है उनका क्या? उनका अब गुजारा कैसे होगा. इस फैसले से उन लड़कियों का जीना दुश्वार हो जाएगा.


महिला समाजिक कार्यकर्ता क्या बोलीं?


महिलाओं के लिए काम करने वाली असमा बेगम का इस मसले को लेकर कहना है कि वह सरकार के बाब विवाह के फैसले से खुश हैं. लेकिन जो हो चुका है उसपर एक्शन लेना गलत होगा. क्योंकि जिन औरतों के पतियों को गिरफ्तार किया गया है उनके या तो बच्चे हैं या फिर वह गर्भवति हैं.


रिपोर्ट- शरीफ उद्दीन अहमद