Anti Encroachment Drive: गुवाहाटी के सिलसाको झील में बड़े पैमाने पर 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान चल रहा है. 1 मार्च को मुहिम का तीसरा दिन था. असम के मुख्यमंत्री ने साफ़ तौर से कहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा. इस मुहिम के तहत अभी जिंजर होटल पर भी कार्रवाई होगी, साथ ही सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल के घर की दीवार भी तोड़ी जाएगी जो झील के ज़मीन के अंडर में है. साथ ही साथ मंत्री अशोक सिंघल ने भी कहा है कि जल्द ही गुवाहाटी की छोटी-छोटी झील है, उन पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. गुवाहाटी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) द्वारा 27 फरवरी से 'अतिक्रमण हटाओ' अभियान जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अभियान का तीसरा दिन
मुहिम चलाने के पीछे सरकार का मक़सद गुवाहाटी को बाढ़ मुक्त बनाने और शहर के कम से कम 15 लाख निवासियों को बाढ़ से निजात दिलाना है. अतिक्रमणकारियों की ओर से किसी भी अप्रिय घटना या आक्रोश को रोकने के लिए लगभग 3000 सशस्त्र कर्मियों को इलाक़े में तैनात किया गया है. सिलसाको झील में तक़रीबन 1800 बीघा ज़मीन है, जिसमें 1200 बीघा अतिक्रमणकारियों के क़ब्ज़े में है. सिलसाको झील पर कई परिवार पिछले कुछ वर्षों से गुवाहाटी नगर निगम (GMC) को इनकम टेक्स का भुगतान कर रहे हैं और उनके पास GMC होल्डिंग नंबर भी हैं. ऐसे में घर तोड़े जाने सो वो नाराज़ हैं.



लोगों को मुश्किल का सामना 
हालांकि, GMDA के अध्यक्ष नारायण डेका ने कहा, "कोई भी GMC होल्डिंग नंबर के नाम पर ज़मीन के अधिकार का दावा नहीं कर सकता है. यह सिर्फ एक टैक्स है जो वे गुवाहाटी शहर में रहने के लिए चुका रहे हैं. यह म्यादी पट्टा (स्थायी भूमि बंदोबस्त) और सरकारी भूमि दोनों में रहने वाले लोगों के लिए लागू है. भूमि अधिकार राजस्व नीति के अनुसार दिए जाते हैं. जीएमडीए द्वारा चलाए गए इस अभियान से क्षेत्र के मूल निवासी सरकार के कामों से ख़ुश नहीं हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें 1 बच्चा पुलिसकर्मियों से कह रहा है कि मेरे घर का सामान अभी तक नहीं निकाला गया है आप लोग हमें थोड़ा समय दे दीजिए. बच्चे के हाथ में प्लास्टिक की दो टोकरियां देखी जा सकती हैं. यह वीडियो देखकर सभी भावुक हो गए. 


Report: Sharifuddin Ahmed


Watch Live TV