Goria Moria Organized Iftar Party: माह-ए- रमज़ान में इफ़्तार पार्टियों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में असम की इंडिजिनियस मुस्लिम संगठन गोरिया मोरिया देसी जातीय परिषद की तरफ़ से  गुवाहाटी के हाथी गांव में इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस इफ़्तार पार्टी में असम के विभिन्न ज़िलों के साथ-साथ गुवाहाटी के सभी जाति और धर्म के लोगों ने शिरकत की. गोरिया मोरिया देसी जातीय परिषद की इफ़्तार पार्टी में हिंदू, मुसलमान, सिख और इसाई मज़हब के लोगों ने बड़ी तादाद में शिरकत की. इस मौक़े पर असम के सभी वर्ग तथा सामाजिक संगठनों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ लीडर भी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


इफ़्तार पार्टी के अवसर पर गोरिया मोरिया देसी जातीय परिषद के उपाध्यक्ष नूर-उल- हक़ ने बताया कि हम लोगों की ओर से गुवाहाटी के हाथी गांव में इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया है. इस दौरान पार्टी में असम के सभी जाति-धर्म के लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के लीडरों ने भी इफ़्तार पार्टी में शिरकत की. उन्होंने बताया कि हमारे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ लीडरों ने भी इफ़्तार पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इफ़्तार पार्टी के दौरान देश में एकता और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई. इस ख़ास मौक़े पर तमाम मज़हब के मानने वालें लोगों ने शिरकत की. 



वहीं असम सरकार के गोरिया डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन हाफ़िज़ अहमद कि इस ऑर्गेनाइज़ेशन की ओर से कराई गई  इफ़्तार पार्टी में तमाम धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए आपसी सौहार्द का नारा बुलंद किया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ लीडर मोमिनुल अवाल ने कहा, कि गोरिया मोरिया देसी जातीय परिषद एक ऐसा बैनर है कि इसके तले असम के सभी राजनीतिक दल तथा सभी धर्म जाति के लोग इफ़्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि इससे देश में एकता का संदेश जाएगा. वहीं सिख समुदाय के वरिष्ठ लीडर सुखविंदर सिंह ने कहा कि मुझे इफ़्तार पार्टी में शिरकत करके बहुत ख़ुशी हुई. यहां पर भाईचारे का माहौल नज़र आया जो हमारे देश की पहचान है.


Reporter: Sharifuddin Ahmed


Watch Live TV