Assam News: असम से अक्सर ही आपसी भाईचारे की ख़बरें सामने आती रहती हैं. अब असम के नलबाड़ी जिले के कलादि इलाके से हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की तस्वीर सामने आई हैं.दरअसल यहां हिंदू भाईयों की एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाना है. आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए हिंदुओं के साथ- साथ मुस्लिम धर्म के स्थानीय लोग भी संपूर्ण सहयोग कर रहे हैं. इस प्रोग्राम में पूरे असम से हिंदू धर्म के मानने वाले नलबाड़ी पहुंचेंगे. तक़रीब में तक़रीबन 40 से 50 हज़ार लोगों के आने की उम्मीद हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11-12 फरवरी को है प्रोग्राम 
प्रोग्राम की तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है. दोनों मज़हबों के लोग मिलकर मैदान की साफ-सफाई के साथ-साथ पंडाल बनाने और जो दूसरे जरूरी कामों में मसरूफ हो गए हैं. हिंदू भाइयों को मुसलमान भाई संपूर्ण सहयोग कर रहे हैं. ये प्रोग्राम आने वाली 11 और 12 फरवरी को देव दामोदर सत्र में होगी. कार्यक्रम के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसमें हिंदू- मुस्लिम सभी शामिल हैं. दोनों की समुदाय के लोग आर्थिक तौर पर इस प्रोग्राम को सफल करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इस मौक़े पर मुस्लिम भाइयों ने कहा है कि हम लोग जी जान से इस प्रोग्राम को हर साल सफल बनाते हैं और इस बार भी हम ज़रूर कामयाब होंगे.


हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल
वही हिंदू भाइयों ने कहा कि हम हर साल मुसलमान भाईयों के सहयोग से प्रोग्राम को बेहतर तरीक़े से अंजाम देने में कामयाब होते हैं. मुसलमान भाई माली तौर पर भी हमारी सहायता करते हैं . उन्होंने मुसलमानों की तारीफ़ करते हुए कहा कि इसी तरह पूरे देश में हिंदू- मुस्लिम भाईचारा बरक़रार रहे और अमन क़ायम रहे, यही हमारी दुआ है. असम के हिंदू मुस्लिम भाईचारे के ऊपर कई सालों से काम करते आ रहे संगठन खुदाई खिदमतगार के असम प्रांत के सदर एडवोकेट इलियास अहमद ने भी प्रोग्राम को लेकर लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू मुस्लिम को अलग करने के लिए कई बार कोशिश की,लेकिन नाकाम रहे. 


Report Sharif Uddin Ahmed


Watch Live TV