Photos: शर्की सलतनत का तोहफा है `अटाला मस्जिद`, औरतों के लिए है खास इंतजाम
Atala Masjid Photos मस्जिद को बनाने के लिए कई कारीगर दिल्ली से बुलाए गए. इसके बाद जौनपुर के कुछ कारीगर ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजे गए. मस्जिद में हिंदू कारीगरों ने भी बड़ी दिलचस्पी से काम किया.
Atala Masjid Photos: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में कई पुरानी इमारतें आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. यहां मौजूद अटाला मस्जिद जो सलतन शर्किया में बनाई गई थी बहुत मशहूर है.
मस्जिद जौनपुर के मोहल्ला रिजवी खान में मौजूद है. मस्जिद को इब्राहीम शाह शरकी ने साल 1408 में बनवाया था. मस्जिद का शुरूआती काम फिरोज शाह तुगलक ने 1364 या 1376 में कराया गया था.
जानकार बताते हैं कि शरकी दौर की कोई भी इमारत इतनी खूबसूरत और इतनी मजबूत नहीं है. मस्जिद का एक चबूतरा है जिसके तीन तरफ दालान हैं. यह दालान दो मंजिला हैं. हर रुख के बीच में तीन फाटक हैं. इसकी छत का बीच का हिस्सा मेहराब से घिरा हुआ है जो मिस्र तर्ज का है. इस का चौकोर बरामदा 170 फिट है. इसके चारों तरफ काफी जगह पड़ी हुई है.
मस्जिद की बनाट
मस्जिद के तीन तरफ दालान की तरह कमरे हैं. पश्चिम की तरफ नमाज पढ़ने के लिए हाल है. मस्जिद के बाहरी हिस्से में बरामदे हैं जो उस वक्त पढ़ने वाले बच्चों के लिए बनाए गए थे. मस्जिद का घेरा 258 फिट है. अंदर से देखने में इसके तीन रुख नजर आते हैं. और तीनों रुख की तरफ फाटक हैं.
मस्जिद का गुंबद
इस मस्जिद का गुंबद काफी बड़ा है. इसकी ऊंचाई 100 फीट है. जब अंदर से इस गुंबद की ऊंचाई 57 फीट है. ये 30 से 35 फीट में फैला है. मस्जिद में 16 मेहराबें जमीन से लगी हुई हैं. जो रास्ते का काम देती हैं. मेहराबों में नक्श व निगार और बेल बूटों के काम से सजी हुई हैं. मस्जिद के अंदर व बाहर के हिस्से में कुरान की कई आयतें उभरी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: देश की इकलौती कांच की मस्जिद, जिसमें महिला अनाथालय मौजूद है
बताया जाता है कि मस्जिद को बनाने के लिए कई कारीगर दिल्ली से बुलाए गए. इसके बाद जौनपुर के कुछ कारीगर ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजे गए. मस्जिद में हिंदू कारीगरों ने भी बड़ी दिलचस्पी से काम किया.
औरतों के लिए खास इंतजाम
ईटीवी की एक खबर के मुताबिक मस्जिद में औरतों का भी खास लिहाज रखा गया है. जो शर्की बनावट की खास बात है. मस्जिद के उत्तर दक्षिण में एक बहुत बड़ा हाल है जो दूसरी मंजिल पर है और इसको दीवारों को जालियों से घेर दिया गया है ताकि हवा और रोशनी इस पर पहुंचती रहे. मस्जिद पे जो जाली लगाई गई है वह बहुत ही खूबसूरत है. इस पर तरह-तरह के नक्शे बनाए गए हैं. मस्जिद में औरतों के दाखिल होने के लिए उत्तर और दक्षिण की तरफ से बाहर से अगल रास्ते हैं.
Live TV: