चुनाव हार गए इम्तियाज जलील, जानें Aurangabad East सीट का नतीजा
Maharashtra Election: 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में महायुति 226 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भारत गठबंधन को सिर्फ 49 सीटें मिलती दिख रही हैं. इन सब के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों से साफ है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने जा रही है. इस चुनाव में भारत गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में महायुति 226 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भारत गठबंधन को सिर्फ 49 सीटें मिलती दिख रही हैं. इन सब के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इम्तियाज जलील चुनाव हार गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह आखिरी राउंड की गिनती में 1 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं.
AIMIM के दो कैंडिडेट पीछे
पू्र्व लोकसभा सांसद और AIMIM कैंडिडेट इम्तियाज जलील सैयद (IMTIAZ JALEEL SYED) औरंगाबाद पूर्व विधानसभा (AURANGABAD EAST) सीट पीछे चल रहे हैं. जबकि एक और AIMIM कैंडिडेट सिद्दीकी नसीरुद्दीन तकीउद्दीन (SIDDIQUI NASERUDDIN TAQUIUDDIN) औरंगाबाद सेंट्रल से आगे चल रहे हैं. वहीं, MALEGAON CENTRAL विधानसभा सीट से Mufti Mohammed Ismail Abdul Khaliq पीछे चल रहे हैं.
चुनाव हार गए इम्तियाज जलील
इम्तियाज जलील औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट से 3 हजार 336 वोटों से पीछे चल रहे हैं.एआईएमआईएम उम्मीदवार को 80384 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार अतुल मोरेश्वर सेव को 83720 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार इस सीट पर तीसरे स्थान पर है. कांग्रेस कैंडिडेट लाहू हनमंतराव शेवाले को सिर्फ 10741 वोट मिले हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, अभी तक 24 राउंड में 21 राउंड की वोटों की गिनती हो गई है.
औरंगाबाद सेंट्रल से AIMIM आगे
औरंगाबाद सेंट्रल विधानसभा सीट से AIMIM कैंडिडेट Siddique Nasaruddin Taqiuddin 6 हजार 243 वोटों से आगे चल रहे हैं. AIMIM कैंडिडेट को 59 हजार 56 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) के कैंडिडेट Jaiswal Pradeep Shivnarayan को 52 हजार 813 वोट मिले हैं. वहीं, Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) के कैंडिडेट DR. BALASAHEB THORAT को 23548 वोट मिले हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, अभी तक 23 राउंड में 16 राउंड की वोटों की गिनती हो गई है.
Malegaon Central से कौन चल रहा है आगे
MALEGAON CENTRAL विधानसभा सीट से Mufti Mohammed Ismail Abdul Khaliq 3 हजार 791 वोट से आगे चल रहे हैं. AIMIM कैंडिडेट को 86 हजार 722 वोट मिले हैं. जबकि उनके विपक्षी कैंडिडेट असिफ सेख रशीद को 82931 वोट मिले हैं. जबकि सपा के कैंडिडेट Shan-e-Hind Nihal Ahmed को सिर्फ 8198 वोट मिले हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, अभी तक 25 राउंड में 19 राउंड की वोटों की गिनती हो गई है.