Avadh Ojha की सियासत में एंट्री, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
Avadh Ojha joined Aam Aadmi: मशहूर टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि वह एजुकेशन के लिए काम करने वाले हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Avadh Ojha joined Aam Aadmi: जानें मानें टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने सियासत में एंट्री कर ली है.. वह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. ओझा ने पार्टी कार्यालय में मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के लिए काम करने की बात कही. माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा में अवध ओझा चुनावी मैदान में दिखा दे सकते हैं.
अवध ओझा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने उन्हें राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया.
एजुकेशन डेवलपमेंट मेरा पहला मकसद: ओझा
ओझा कहते हैं कि शिक्षा एक ऐसा ज़रिया है जो परिवार, समाज और नेशन की आत्मा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सियासत और राजनीति में किसी को चुनना पड़े तो वह शिक्षा को ही चनेंगे. उन्होंने कहा राजनीति में आकर एजुकेशन डेवलपमेंट उनका सबसे पहला उद्देश्य है.
माना जा रहा है कि अवध ओझा इस बार दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं. वह यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं. इससे पहले खबरें आई थीं कि वह बीजेपी के साथ संपर्क में हैं और प्रयागराज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, उस समय उन्हें टिकट नहीं मिला. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पार्टी में अवध ओझा के आने से आम आदमी पार्टी को काफी लाभ मिल सकता है.
कब हैं दिल्ली में चुनाव?
बता दें, दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है और आम आदमी पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी इस बार कई विधायकों को टिकट काट भी सकती है.