Auraiya Uttar Pradesh: प्रधान का बेटा कर रहा था पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब, बल्ब जलाया तो कर दी बूढ़ी महिला की हत्या
Auraiya के ग्राम मढ़ामाछी झील के प्रधान का बेटा मोहित सिंह पड़ोसी उदयवीर सिंह के घर के बाहर नाली में पेशाब कर रहा था. इसी दौरान पड़ोसी के घर के बाहर लगी लाइट बंद करने को लेके उदयवीर और मोहित में हो गई.
Auraiya Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के औरिया से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहा घर के बाहर प्रधान के बेटे को पेशाब करने से रोकना एक महिला को भारी पड़ा . दराअसल बुधवार की रात थाना बिधूना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मढ़ामाछी झील के प्रधान का बेटा मोहित सिंह पड़ोसी उदयवीर सिंह के घर के बाहर नाली में पेशाब कर रहा था. इसी दौरान उदयवीर ने बाहर की लाइट जा दी, लाइट बंद करने को लेके उदयवीर और मोहित में बहस हुई. इसी बीच मोहित की वृद्ध मां शांति देवी ने लाइट बंद करने से मना कर दिया. जिससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया.
साथियों के साथ आकर की मार-पीट
इसके बाद प्रधान का बेटा मोहित अपने 4-5 साथियों के साथ उदयवीर के घर आया और मार-पीट शुरू कर दी. हमले में मां शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई, उदयवीर और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. उदयवीर के बेटे जय चंद ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मोहित अपने पांच साथियों के साथ शराब पीकर घर आया और गाली गलौच करने लगा. उसने घर के बाहर रखी चारे काटने वाली मशीन के डंडे से दादी शांति देवी के सिर वार किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद उसकी मां और पिता के साथ भी मारपीट मोहित की. उदयवीर और उसकी पत्नी का जिले के हायर सेंटर में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने क्या बताया ?
पुलिस SP चारू देवी ने मीडिया को बताया कि "आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें घटित की गई हैं. शांति देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है, उदयवीर और लक्ष्मी देवी को इलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है".