Azam Khan Security Removed: उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी आजम खान की 'Y'-category की सिक्योरिटी को हटा दिया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इस मामले की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अभी इस मसले को लेकर आजम खान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.


क्यों वापस ली गई आजम खान की सिक्योरिटी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें ये फैसला कमेटी की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया गया है. जिसमें कहा कहा था कि अजम खान की सुरक्षा बरकार रखने का कोई मतलब नहीं है. गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और वीवीआईपी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए गठित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखने का कोई औचित्य नहीं पाया गया है.


इसी रिपोर्ट के आधार पर स्टेट सेक्रेटरी होम अफेयर (पुलिस) एवी राज मौली के बिहाफ पर एसपी रामपुर अशोक शुक्ला को एक आदेश जारी किया गया था. एसपी ने पत्रकारों को जानकारी दी है कि सरकार की सिफारिश के बाद आज खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा को हटा लिया गया है.


बेटे को 2 साल की जेल


आपको जानकारी के लिए बता दें इसी साल फरवरी के महीने में आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को मुरादाबाद की एमपीएमएलए कोर्ट ने 2008 के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद, मई के महीने में, आजम खान, उनकी पत्नी और पूर्व सांसद तंजीन फातिमा और बेसिक शिक्षा विभाग के एक क्लर्क तौफीक अहमद के खिलाफ रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों के कथित इस्तेमाल के मामले में आरोप पत्र दायर किया गया था. वहीं इस मामले में एफआईआर 2020 में दर्ज की गई थी. जब से बीजीपे की सरकार यूपी में आई है आजम खान के खिलाफ 84 से ज्यादा मामले दर्ज कराए जा चुके हैं.