नई दिल्ली: तालिबान के ज़रिए अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने देश छोड़ दिया. अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद से हालात और भी खराब होते जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ के बीच हंगामा हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों के हंगामे के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अमेरिकी फौज ने हवा में गोलियां दागीं हैं. अमेरिका ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए काबुल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को टेक ओवर करने का भी ऐलान किया है.


टोलो न्यूज के मुताबिक काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी कामर्शिय़ल उड़ानें सस्पेंड कर दिया है. बयान में लोगों से हवाई अड्डे पर भीड़ से बचने की अपील की गई है. काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी कमर्शियल उड़ानों को निलंबित कर दिया गया. वहां से केवल सैन्य विमानों के संचालन की अनुमति दी गई.


ZEE SALAAM LIVE TV