मुंबईः देशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपने पल्सर 250 मॉडल के 'ऑल-ब्लैक’ एडिशन को शुक्रवार को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में पल्सर एन-250 (नेकेड स्ट्रीटफाइटर) और पल्सर एफ-250 (सेमी फेयर स्ट्रीट रेसर) की शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि इस मॉडल का सिंगल-चैनल एबीएस संस्करण पहले से मौजूद रंगों में बिकता रहेगा. कंपनी इस मॉडल के बाजार में आने के छह महीने के अंदर ही 10,000 इकाइयों की आपूर्ति कर चुकी है. यह बीएस-6 मानक लागू होने के बाद 250-सीसी खंड की किसी भी मोटरसाइकिल के लिए एक उपलब्धि है. बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार प्रमुख सारंग कनाडे ने कहा कि बजाज पल्सर 250 सीसी खंड को देश भर में ग्राहकों से 'जबरदस्त’ प्रतिक्रिया मिली है. हम उन्हें अपने नए पेश किए गए ऑल-ब्लैक डुअल-चैनल एबीएस संस्करण के साथ आकर्षित करना जारी रखेंगे.


Zee Salaam