Baal jhadna roke: बाल झड़ने का जड़ से करना हैं को इलाज, तो अपनाए यह घरेलू रामबाण नुस्खे
Baal jhadna kese roke: बाल झड़ने की दिक्कत से आज बहुत से लोग परेशान हैं. यह ऐसी दिक्कत है जिसका इलाज लोग करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं मिल पाता. आज हम आपको बाल झड़ने का इलाज बताने वाले हैं, और साथ ही बताएंगे कि आखिर हाल क्यों झड़ते हैं.
Baal jhadna kese roke: आज के दौर में लोगों को बाल झड़ने की परेशानी ज्यादा होने लगी है. अकसर लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि बालों का झड़ना कैसे रोकें, जिसके लिए वह अलगृअलग नुस्खें अपनाते हैं. आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं. आजकल लोगों के कम उम्र में बाल झड़ने लगते हैं जो कि काफी चिंता का विषय है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जैसे खाने में प्रोटीन और विटामिन की कमी होने से भी बाल झड़ने की दिक्कत होती है. कई लोगों के बाल झड़ना अनुवांशिक कारणो से भी होता है. तो चलिए बात करते हैं कि बालों का झड़ना कैसे बंद करें और बाल झड़ने का क्या कारण होता है.
बाल झड़ना कैसे रोकें; घरेलू उपाय
- अगर आपके बाल झड़ते हैं हफ्ते में दो दिन हल्के हाथों से सर पर मसाज किया करें. इस से खून का दौरान तेज होगा और बालों तक पौषक तत्व पहुंचेंगे.
- नारियल का तेल और एलोवेरा का मिश्रण बाल झड़ने से रोकता है. इसके लिए आपको 2 चम्मच नारियल का तेल एक चम्मच एलोवेरा में मिलाना होगा. जिसके बाद उसे सिर पर हल्के हाथों से मसाज करना होगा.
- प्याज का रस के मसाज से भी आप बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. इसके लिए आपको 2 चम्मच प्यास रस निकाल कर. 1 चम्मच सरसों या नारियल के तेल में मिलाना होगा. जिसकी हफ्ते में तीन दिन हल्के हाथों से मसाज करनी होगी. यह करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे.
- आंवला और नारिल का मिश्रण आपके बालों को मजबूत बनाता है और उन्हें झड़ने से रोकता है. इसके लिए आपको 6-7 आंवला को काट कर उसे नारियल के तेल में फ्राइ करना होगा. जिसके बाद आप तेल को छान लें और उसे बोतल में घर कर रख लें. इस तेल को हफ्ते में 3 से 4 बार बालों में अप्लाई करें.
बाल झड़ने का कारण
- शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण भी बाल झड़ने और टूटते हैं.
- कई लोगों में बाल झड़ना अनुवांशिक होता है. यानी अगर आपके परिवार में किसी के बाल झड़ते हैं तो यह समस्या आपको भी हो सकती है.
- कई लोगों में देखा गया है कि बालों का झड़ना विटामिन की कमी के कारण भी होता है. ऐसे में लोगों को फलों और सब्जियों का सेवन करना चाहिए.
- अगर आप लंबे वक्त तक टोपी पहनते हैं या फिर हेलमेट का प्रयोग करते हैं तो आपको बाल झड़ने की दिक्कत हो सकती है.
- जो लोग बालों में केमिकल का उपयोग करते हैं उन लोगों के भी बाल झड़ने लगते हैं.