सरफराज सिद्दीकी/बाराबंकी: नाबालिग लड़के और लड़कियां किस कदर नशे की गिरफ्त में कसते जा रहे हैं, उसकी एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आई है. यहां बाराबंकी शहर में संचालित किए जा रहे एक हुक्का बार में नशे की पार्टी चल रही थी. जब पुलिस ने रेड डाली तो वहां भगदड़ मच गई, जिसमें करीब दो दर्जन नबालिक लड़के और कुछ लडकियां नशे में झूमते मिलीं. पुलिस इन सभी को पकड़कर बाराबंकी कोतवाली लेकर लाई और इसकी जांच कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक बाराबंकी शहर में पार्टियों के नाम पर नाबालिग लड़के-लड़कियां नशे के आदी हो रहें हैं. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब देर रात बाराबंकी में नगर कोतवाली पुलिस ने देवा रोड पर संचालित किए जा रहे एक हुक्काबार में छापेमारी की. पुलिस की अचानक हुई इस छापेमारी से हुक्काबार में अफरा-तफरी मच गई. कई लड़के और लड़कियां तो मौके से भाग निकलने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने करीब दो दर्जन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया और सभी को कोतवाली ले कर आई। पुलिस अब इसकी जांच कर रही है.


इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: ताशकंद में भारत-चीन के बीच LAC विवाद का निकल सकता है हल, फिर होगी मोदी और जिनपिंग की मुलाकात!​


ये भी पढ़ें: Poetry on Moon: 'चाँद रातों को चीख़ता है बहुत', पढ़ें चांद पर बेहतरीन शेर



वीडियो भी देखिए: 28 july history: दुनिया में क्या खास हुआ था 28 जुलाई के दिन, जानें Zee Salaam के साथ