Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शिवपुर में आज सन्नाटा पसरा हुआ है. इस सन्नाटे की वजह सिर्फ'दोस्ती' है. यह गांव पुलिस छावनी तब्दील हो गया है. स्थानीय पुलिस के अलावा आसपास की भी पुलिस टीमें इस गांव में तैनात है. जिला के आला अधिकारी समेत प्रदेश के डीजीपी स्तर के अफसर यहां की हालात पर नजर बनाए हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल,  2 अगस्त की रात 50 से ज्यादा लोगों ने कानून का मज़ाक बनाते हुए मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सद्दाम के घर को इसलिए फूंक दिया कि उन्होंने एक दूसरे मजहब की लड़की दिव्या (बदला हुआ नाम ) से दोस्ती कर ली थी. दोनों एक साथ 29 जुलाई को घर कही निकल गए थे. इसके बाद लड़की के घर वालों ने पुलिस में मिसिंग शिकायत दर्ज करवाई. 


पुलिस ने 1 अगस्त को लड़की के पड़ोस के रहने वाले सद्दाम और लड़की को खोज निकाला. पुलिस ने लड़की को परिवार के हवाले कर दिया. लेकिन इसके बाद भी लड़की के परिवार और गांव वाले ने पुलिस के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की. क्योंकि उनका कहना है कि पुलिस ने लड़के पर कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं, 2 अगस्त को लड़की के परिवार और गांव के 50 से ज्यादा लोगों ने रात के 10 बजे शद्दाम के घर धाबा बोल दिया और  घर में तोड़ फोड़ के साथ आग लगा दी. उपद्रवियों ने घर के सारे सामान को जला दिया.


 घटना पर लड़की की मां ने क्या कहा?
इस पूरी घटना पर  लड़की की मां ने बताया की उनकी लड़की को शद्दाम जबरन लेकर गया था. इसी कारण से नाराज गांव वालों ने शद्दाम के घर पर हमला कर दिया.


SSP ने थाना इंचार्ज समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित 
वहीं, इस मामले पर जिले के एसएसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही बरतने के आरोप में थाना इंचार्ज सिरोली समेत 4 पुलिस वालों को निलंबित कर दियाग है. साथ ही पुलिस ने शद्दाम को डिटेन किया हुआ है और सद्दाम के घर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.