दमिश्कः सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने चौथी बार सात साल के कार्यकाल के लिए फिर से अपने ओहदे का हलफ लिया है. 55 वर्षीय असद ने अपना उद्घाटन भाषण राजधानी दमिश्क के राष्ट्रपति भवन में सरकारी टेलीविजन के सीधे प्रसारण में दिया. हाल के राष्ट्रपति चुनाव में असद को 95.1 फीसदी वोट मिले थे. सीरिया के अंदर और बाहर अनुमानित 1.8 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 1.4 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असद का आखिरी कार्यकाल 
असद की जीत का काफी हद तक अनुमान लगाया गया था क्योंकि दौड़ में उनके प्रतिद्वंद्वी एक लो-प्रोफाइल विपक्षी शख्स और एक साबिक कैबिनेट मंत्री थे. 17 जुलाई 2000 को, असद ने अपने पिता हाफिज अल-असद को सीरियाई राष्ट्रपति के तौर पर कामयाबी दिलाई थी. 2012 में अपनाए गए वर्तमान सीरियाई संविधान के तहत, राष्ट्रपति को दो बार कार्यालय चलाने का हक है, जिसका मतलब है कि यह असद का आखिरी कार्यकाल होगा. 

मुल्क से भ्रष्टाचार मिटाने का लिया संकल्प 
शपथ के बाद असद ने मुल्क में मुश्किल आर्थिक हालात को देखते हुए उत्पादन, निवेश और बदउनवानी मिटाने पर जोर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिचर को अपने उद्घाटन समारोह के दौरान बोलते हुए, असद ने कहा कि अगले मरहले में ध्यान उत्पादन बढ़ाने पर होगा, जो कि सीरिया में मुश्किल आर्थिक हालात के बीच आजीविका में सुधार की कुंजी है. सीरियाई नेता ने भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करने के लिए नए साधनों का इस्तेमाल करके भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का विस्तार करने की भी कसम खाई है. 

अक्षय ऊर्जा और कारखानों में इन्वेस्टमेंट
राष्ट्रपति के मुताबिक, मौजूदा वक्त में सीरिया में 3,000 उत्पादन कारखाने बनाए जा रहे हैं. असद ने कहा कि प्रतिबंध और घेराबंदी निवेश के दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं कर सके, खासकर लाभदायक अक्षय ऊर्जा के शोबे में. उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा में इंवेस्मेंट करने की वजह बिजली की समस्या का समाधान करना है, जो न केवल हमारे रोजाना की जिंदगी बल्कि विभिन्न निवेशों के लिए अपनी जीवन शक्ति के कारण सभी के लिए प्राथमिकता है.


Zee Salaam Live Tv