DNA: यूपी में अवैध निर्माणों के लिए बाबा का बुलडोजर बना फायर, क्या जमींदोज होगा बर्क का बंगला?
Advertisement
trendingNow12555840

DNA: यूपी में अवैध निर्माणों के लिए बाबा का बुलडोजर बना फायर, क्या जमींदोज होगा बर्क का बंगला?

Sambhal News: यूपी में सरकार का बुलडोजर मानो पुष्पा हो गया है, न रुक रहा है न झुक रहा है. बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिस बुलडोजर को फ्लॉवर समझा जा रहा था वो एक बार फिर अवैध निर्माणों के लिए फायर साबित हो रहा है. 

DNA: यूपी में अवैध निर्माणों के लिए बाबा का बुलडोजर बना फायर, क्या जमींदोज होगा बर्क का बंगला?

Sambhal MP: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के बंगले पर बुलडोजर पहुंच गया है. जी हां. संभल में बीते दिनों दंगे के बाद अतिक्रमण को हटाने की जो कार्रवाई शुरू हुई, उसके बाद से अवैध निर्माणों की जांच की गई. और इसी जांच में पाया गया कि संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क साहब का मकान भी सही तरीके से नहीं बनाया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बर्क के बंगले पर बुलडोजर एक्शन हो जाएगा.

अवैध निर्माणों पर गिरेगी गाज!

यूपी में सरकार का बुलडोजर मानो पुष्पा हो गया है, न रुक रहा है न झुक रहा है. बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिस बुलडोजर को फ्लॉवर समझा जा रहा था वो एक बार फिर अवैध निर्माणों के लिए फायर साबित हो रहा है. संभल में अवैध अतिक्रमण पर हाल ही में बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क बुलडोजर एक्शन के रडार पर आ गए हैं.

जो निर्माणाधीन मकान आपको दिख रहा है ये सांसद साहब का है. आरोप है कि ये निर्माण नियमों के अनुसार अवैध है और इसी के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या बर्क के मकान पर बुलडोजर चलेगा? दरअसल जांच में पाया गया है कि बिना नक्शा पास करवाए ही बर्क साहब अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे, जिसके बाद प्रशासन की ओर से  धारा 10 रेगुलेशन,ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के तहत नोटिस सौंपा गया है.

दो साल से चल रहा निर्माण कार्य

बताया जा रहा है कि पिछले दो साल से बर्क के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. ये मकान संभल के उसी दीप सराय इलाके में बन रहा है जहां बीते दिनों बुलडोजर कार्रवाई हुई थी. लेकिन अब बर्क साहब का मकान भी बुलडोजर की चपेट में आ सकता है.

नोटिस में क्या कहा गया?

एक तरफ नगर निगम का दावा है कि मकान बिना नक्शा पास करवाए बनाया जा रहा है. नोटिस में निर्माण कार्य रोकने को कहा गया है. साथ ही 10000 रुपये जुर्माना और सजा का प्रावधान है. नोटिस में कहा गया कि अगर निर्माण नहीं रुका तो हर दिन 500 रुपये का जुर्माना लगेगा. नोटिस में एडीएम दफ्तर में आकर जवाब देने को कहा गया था और आखिरी तारीख भी आज ही थी.

वहीं बर्क साहब का दावा है कि ये मकान का एक्सटेंशन है और यहां बीते एक साल से कोई काम ही नहीं हुआ है. लेकिन इन सब के बीच बीजेपी की मांग है कि अगर निर्माण अवैध है तो तत्काल बुलडोजर एक्शन हो ही जाना चाहिए. फिलहाल तो जिया उर रहमान बर्क को उनके मकान के निर्माण में गड़बड़ी के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. लेकिन देखना होगा कि आगे क्या होता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news