अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीड (IPL) में बड़ी बदलाव किया है. दरअसल बोर्ड ने आईपीएल की दो नई टीमों को मंज़ूरी दी है. BCCI ने यह फैसला 89वीं सालाना मीटिंग में लिया है. इसके अलावा BCCI के नए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के सलेक्शन का भी रस्मी ऐलान होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखें: इस देश में नहीं मिल पाएगा मुसलमानों को हलाल मीट, अदालत ने लगाई मुहर, जानिए वजह


बोर्ड की सालाना मीटिंग में भारत में इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स को टेक्स से छूट की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)की मांग और अलग-अलग क्रिकेट बोर्ड कमेटियों की तश्कील (गठन) एजेंडे में शामिल होगी. इसके अलावा बृजेश पटेल आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख बने रहेंगे.


यह भी देखें: थाईलैंड के राजा की गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीरें हुई, पत्नी पर लग रहा आरोप


दो नई टीमों की मंजूरी को लेकर बोर्ड के सीनियर अफसर ने बताया,"इस वक्त आईपीएल में दस टीमें रखना 2021 के लिए मुमकिन नहीं है. इसके लिए टेंडर के अमल और नीलामी लंबा वक्त लेगी और जितना वक्त हमारे पास है वो उतने में यह सब मुमकिन नहीं है." हालांकि उन्होंने ने आगे कहा- यह सही होगा कि मंजूरी ले ली जाए और 2022 में 94 मैचों का टूर्नामेंट हो. 


शादी का एक महीना पूरा होने पर सना खान को पति से मिला खास Gift, देखिए PHOTOS


Zee Salaam LIVE TV