Rohit Sharma Injured in IND vs BNG Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 14 दिसंबर से होने जा रही है. इससे पहले भरतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. उनको बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी में चोट आई थी. जिसके बाद उनके टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर अलग-अलग आंकलन लगाए जा रहे थे. लोगों का कहना था कि जिस तरह की उनकी चोट आई है उसमें उनका टेस्ट खेलना काफी मुश्किल हो सकता है. अब इस मामले को लेकर बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह का बयान आया है.


रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले जय शाह?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में (Ind vs Bng 2nd ODI) फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन किया गया. वह स्पेशलिस्ट कंसलटेशन के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और आखिरी वनडे नहीं खेल पाएंगे.


टेस्ट सीरीज को लेकर कही ये बात


जारी किए गए बयान में जय शाह ने आने वाले टेस्ट सीरीज में उनके उपलब्ध होने को लेकर भी बात कही. बयान के अनुसार रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे या नहीं इसका फैसला आने वाले दिनों में किया जाएगा. आपको बता दें रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे इसके बावजूद भी वह पेन किलर लेकर 9वें नबर पर बैटिंग करने उतरे थे. इस दौरान उन्होंने जमकर चौके छक्के जड़े थे.


जानकारी के लिए बता दें दोनों वनडे भारत ने गवा दिए हैं. अब आखिरी वनडे 10 दिसंबर को होने जा रहा है. टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इस बार भी टीम का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है. आने वाले टेस्ट में टीम इंडिया से काफी उम्मीदे हैं.


टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया


केएल राहुल (कप्तान), शिखक धवन, विराट कोहली, रजत पाटिदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.