Bengal: राष्ट्रगान के अपमान मामले में 12 BJP विधायकों को कोलकाता पुलिस ने किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला
Bengal Politics: विधायकों को 4 दिसंबर को लालबाजार में मौजूद पुलिस के हेडक्वार्टर में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि नोटिस का सम्मान करने के लिए बीजेपी नेता 4 दिसंबर को शहर पुलिस हेडक्वार्टर में हाजिर होंगे या नहीं.
Bengal Politics: कोलकाता पुलिस ने 12 भाजपा विधायक को समन जारी किया है. ये समन पुलिस ने सभी को विधानसभा अहाते के भीतर राष्ट्रगान का अपमान करने के मामले में किया है. सभी 12 विधायकों को पूछताछ के लिए 4 दिसंबर को तलब किया गया है. इनकी शिकायत पुलिस से तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायकों ने की थी.
विधायकों को 4 दिसंबर को लालबाजार में मौजूद पुलिस के हेडक्वार्टर में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि नोटिस का सम्मान करने के लिए बीजेपी नेता 4 दिसंबर को शहर पुलिस हेडक्वार्टर में हाजिर होंगे या नहीं.
नोटिस मिलने की जानकारी देते हुए सिलीगुड़ी से बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा कि इस मामले में कोई भी फैसला पश्चिम बंगाल में BJP के विधायक दल द्वारा लिया जाएगा और अपोजिशन लीडर सुवेंदु अधिकारी के साथ बातचीत के बाद ही कुछ फैसला होगा. वहीं घोष ने कहा,
"यह शहर पुलिस के साथ मिलकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है" अपोजिशन के नेता ने दावा किया है कि वह इस मामले में कोर्ट का रुख करने और इस मामले में अपने कानूनी सलाहकारों से बातचीत करने पर विचार कर रहे हैं.
इसी बीच, टीएमसी ने सिग्नल दिया है कि वे बीजेपी विधायकों द्वारा राष्ट्रगान के अपमान की निंदा करने के लिए सदन के चल रहे शीतकालीन सेशन के दौरान विधानसभा के पटल पर एक प्रपोजल ला सकते हैं.
इस से जुड़े तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायकों की शिकायत के बाद गुरुवार को मध्य कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में 12 बीजेपी विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. शिकायत यह थी कि राज्य असेंबली कॉम्प्लेक्स में बुधवार को जब सत्तारूढ़ TMC के वर्कर्स राष्ट्रगान गा रहे थे, तभी भाजपा नेता ने "चोर-चोर" के नारे लगाने शुरू कर दिए.