Bengaluru: शराब के नशे में लग्जरी कार से महिला को कुचलने वाला कौन? ऐसा हुआ पूरा हादसा
Bengaluru: बेंगलुरु में एक 20 साल के शख्स ने एक महिला का अपनी लग्जरी कार से कुचल दिया. आरोपी शराब के नशे में था और तेज स्पीड में कार चला रहा था. महिला की मौत हो गई है.
Bengaluru: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शराब के नशे में 20 साल के एक स्टूडेंट ने कथित तौर पर तेज गति से मर्सिडीज-बेंज चलाते हुए 30 साल की महिला को कुचल दिया. यह मामला शनिवार शाम को बेंगलुरु के केंगेरी ट्रैफिक ट्रांजिट मैनेजमेंट सेंटर के पास हुई.
बेंगलुरु में महिला पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार
पीड़िता की पहचान संध्या एएस के तौर पर हुई है, जो बसवेश्वर नगर की निवासी थी. वह सड़क पार कर रही थी, तभी धनुष प्रमेश के तौर पर पहचाने जाने वाले ड्राइवर ने वाहन से कंट्रोल खो दिया और संध्या को कुचल दिया. 20 साल का शख्स नगरभावी का निवासी है और स्थानीय व्यवसायी प्रमेश का बेटा है, जो बेंगलुरु में ट्रैवल एजेंसी चलाता है.
पहले मॉल में पी थी शराब
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब 6.45 बजे हुई. उन्होंने बताया कि परमेश ने कार खरीदी थी और उसका बेटा धनुष शनिवार को अपने एक दोस्त के साथ कार चलाने के लिए ले गया था. जांचकर्ताओं ने बताया कि धनुष और उसका दोस्त मैसूर रोड पर ड्राइव पर जाने से पहले यशवंतपुर के एक मॉल में शराब पी रहे थे.
कितनी शराब पी हुई थी
नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपी चालक के एल्कोमीटर परीक्षण से पता चला कि उसके खून में अल्कोहल की मात्रा 177 मिलीग्राम/100 मिली थी, जो कानूनी रूप से स्वीकार्य सीमा 30 मिलीग्राम/100 मिली से कहीं अधिक थी."
केंगेरी सेंटर के पास पहुंचने पर धनुष कथित तौर पर तेज गति से गाड़ी चला रहा था, स्पीड ब्रेकर को देख पाने में नाकामयाब रहा और गाड़ी पर से कंट्रोल खो बैठा, जिसके कारण टक्कर हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, उसने संध्या को टक्कर मारी, और उसने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
परमेश ने हाल ही में यह लग्जरी कार खरीदी थी, जिसे घटना वाली रात उनके बेटे धनुष ने निकाला था. पुलिस ने पाया कि परिवार नगरभावी इलाके में रहता है, और आरोपी दोस्तों के साथ शहर में घूमता रहता है.