Bhagalpur: बिहार के भागलपुर से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां हिंदुत्व भीड़ ने एक मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा और साथ ही इजराइली झंडा लहराया. जिसके बाद इलाके में भारी तनाव हो गया. यह मामला काली विसर्जन यात्रा के दौरान लालमटिया पुलिस स्टेशन के अंतरगत आने वाले टमटम चौक पर हुआ है. इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


भागलपुर में बिगड़ैल भीड़ की माहौल बिगाड़ने की कोशिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जिसमें उग्र कट्टरपंथी भीड़ मस्जिद  गुंबद पर चढ़ती और एक बड़ा भगवा झंडा लगाती दिखाई दे रही है, जबकि अन्य प्रतिभागी इजरायली झंडे लहराते और उस व्यक्ति का उत्साहवर्धन करते और उसे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते दिखाई दे रहे हैं. बाद में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के बारे में अपमानजनक गाने भी शामिल थे, जिससे तनाव और बढ़ गया.


पुलिस के संज्ञान में मामला


घटना का वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की और विसर्जन मार्ग को साफ करके तथा लोगों को आश्वस्त करके व्यवस्था बहाल की. ​​इसके बाद एसएसबी को यहां बुलाया गया है. पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर कर दी है और मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांप्रदायिक सौहार्द और धार्मिक आयोजनों के दौरान कट्टरपंथी संगठनों की भड़काऊ कार्रवाई पर चिंता जताई है.


पुलिस ने क्या कहा?


 इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,"भागलपुर पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला है जिसमें एक युवक ललमटिया थाना अंतर्गत टमटम चौक के पास एक धार्मिक स्थल पर झंडा फहरा रहा है. इस संबंध में ललमटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."


नहीं है पहली बार


यह पहली बार नहीं है जह ऐसी घटना सामने आई है. इससे पहले भी हिंदुत्व भीड़ ने ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इससे पहले बहराइच में हिंदू भीड़ ने एक मुस्लिम शख्स के घर पर चढ़कर भगवा झंडा लगाने की कोशिश की थी. भगवा झंडा फहराने वाले शख्स का नाम राम गोपाल था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी और पूरा इलाका दंगे की आग में झुलसने लगा था.


अगस्त के महीने में एक महिला ने ताजमहल पर भगवा झंडा लगराया था. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अगस्त के महीने में कन्नौज में इमाम चौक पर एक शख्स ने भगवा झंडा लहराया जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


जनवरी के महीने में आगरा में शोभा यात्रा के दौरान एक मस्जिद पर भगवा झंडा लहराया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. जिसमें युवक मंदिर पर भगवा झंडा लहराते दिख रहे थे. यह मामला 22 जनवरी को पेश आया था.