Agnipath Scheme: भारत बंद पर 17 जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी, 539 ट्रेनें प्रभावित
Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को यूवाओं ने भारत बंद की कॉल दी है. कई राज्यों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
Agnipath Scheme: हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई स्कीम अग्निपथ के खिलाफ देश भर के युवा सड़कों पर हैं. युवा इस स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह ये विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो रहे हैं. इस कड़ी में आज बिहार में छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद की काल दी है. बिहार में तकरीबन 17 जिलों में इंटरनेट बंद है. इसके अलावा कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. प्रदर्शनों को देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अग्निपथ योजना के खिलाफ कई युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले विरोद प्रदर्शन उत्तर भारत खासकर बिहार में हो रहा था लेकिन अब दक्षिण भारत में भी इस स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे हैं. अग्निपथ योजना के फायदा बताने के लिए रविवार को तीनों सेनाओं की तरफ साझा प्रेस कांफ्रेंस की गई. इसमें युवाओं को अग्निपथ योजना के कई फायदे बताए गए. इसके बावजूद युवाओं ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया.
पंजाब में सुरक्षा के इंतजाम
युवाओं की तरफ से भारत बंद की कॉल दिए जाने के बाद पंजाब सरकार ने अपने यहां पुलिस को एलर्ट रहने को कहा है. इसके अलावा पंजाब में सैनिक कोचिंग संस्थाओं के पास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: धरना-प्रदर्शन, आगजनी या तोड़फोड़ में हुए हैं शामिल, तो नहीं बन पाएंगे 'अग्निवीर'
हरियाणा में सुरक्षा के इंतजाम
अग्निपथ स्कीम का विरोध हरियाणा में भी हो रहा है. सोमवार को भारत बंद की कॉल दिए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने अपने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बंद की कॉल दिए जाने के बाद फरीदाबाद मे 2000 पुलिस वालों को तैनात किया गया है. इसके अलावा यहां सुरक्षा के ताल्लुक से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
झांरखंड एलर्ट पर
भारत बंद की कॉल दिए जाने पर झारखंड सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां स्कूलों को बंद रखें. झांरखंड के शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि ऐसा बच्चों की सुरक्षा के लिए किया गया है.
Video: