Bharat Jodo Nyay Yatra 2024: कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के गुजरात चरण को पूरा करने के बाद दिल्ली लौट गए. उन्होंने गुजरात चरण के आखिरी दिन रविवार को सूरत में 'स्वराज आश्रम' का दौरा किया और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. पार्टी के सीनियर नेता जयराम रमेश ने पत्रकारों को बताया कि चार दिन में गुजरात के 7 जिलों से गुजरने के बाद यह यात्रा राज्य में समाप्त हो गई है और यह एक दिन के रेस्ट के बाद मंगलवार, 12 मार्च को महाराष्ट्र नंदुरबार जिले से फिर से शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने सूरत जिले के बारदोली में स्वराज आश्रम का दौरा किया और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. रमेश ने कहा, "कुछ मिनटों के लिए वह स्वराज निवास में गए जिसे साल 1922 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने बनवाया था. यह दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर एकजुट अलग-अलग राज्यों के किसानों से किए जा रहे अन्याय के बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए प्रेरणादायक लम्हा था." इसके बाद राहुल यहां से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
 
स्वराज आश्रम को साल 1922 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने निवास स्थान के रूप में बनवाया था. इसका घर का इस्तेमाल बारदोली सत्याग्रह की योजना बनाने और उसे इंप्लीमेंट करने में किया गया था. बारदोली सत्याग्रह ( Bardoli Satyagraha ) उस वक्त के अंग्रेजी हुकूमत की तरफ से किसानों पर बढ़ाए गए कर के खिलाफ किसानों का राष्ट्रवादी आंदोलन था.


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी साल 1936 और 1941 में एक महीने के लिए इस आश्रम में ठहरे थे. रमेश ने कहा, "हम आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं और लंबे वक्त तक इसे जारी रखेंगे. हम चुनाव लड़ना जारी रखेंगे चाहे जीते या हारे लेकिन राहुल गांधी ने हमारी विचारधारा को मजबूत करने और उसे जनता तक ले जाने के लिए कांग्रेस को एक राह दिखायी है."


उन्होंने आगे कहा, "कल यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए विश्राम रहेगा. यह 12 मार्च को दोपहर दो बजे महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से फिर से शुरू होगी जहां एक आदिवासी सम्मेलन होगा.इस सम्मेलन में 13 मार्च को राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे धुले में आदिवासी महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगे जहां वे महिलाओं के साथ न्याय पर पार्टी की गारंटी की घोषणा करेंगे."